जहानाबाद जिले को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया है. (सीएम नीतीश और पीएम मोदी की फाइल फोटो)
जहानाबाद. किसी जमाने में नक्सली गतिविधियों (Naxals Operation) के लिए चर्चित रहा जहानाबाद (Jehanabda) इन दिनों पंचायत सशक्तिकरण और गांव में विकास की एक नई अलख जगा रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण जिले की मखदुमपुर प्रखंड (Makhdumpur) का आदर्श पंचायत धरना है. पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पुरस्कृत होने वाले इस पंचायत को विकास के कार्यों को शत-प्रतिशत लागू करने को लेकर पंचायती राज मंत्रालय द्वारा अलग-अलग कैटेगरी में तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए चयनित किया गया है.
मिलेंगे ये पुरस्कार
इन पुरस्कारों में दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के अलावा नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार और बाल पुरस्कार ग्राम पंचायत अवॉर्ड शामिल हैं. पंचायत को कई मानकों पर खरा परखने के लिए कुछ माह पूर्व अधिकारियों की टीम ने पंचायत का दौरा किया था और बारीकी से निरीक्षण किया था. जिसमें सभी निरीक्षण में सफल होने पर यह तीनों अवार्ड के लिए पंचायत को चयनित किया गया है.
लगातार तीसरे साल मिलेगा सम्मान
ये तीनों पुरस्कार नई दिल्ली में 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा एक समारोह में धरनाई पंचायत के मुखिया अजय सिंह यादव को सौंपा जाएगा. बता दें, मखदुमपुर प्रखंड के आदर्श पंचायत धरना को वर्ष 2017 में भी दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार और वर्ष 2018 में पूरे देश में मनरेगा में बेहतर कार्य करने के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Jehanabad news, Pm narendra modi