होम /न्यूज /बिहार /Army Agniveer Bharti 2023 : सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, 20 मई से शुरू होगी परीक्षा

Army Agniveer Bharti 2023 : सेना ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, 20 मई से शुरू होगी परीक्षा

भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं अधिक जानकारी 

भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं अधिक जानकारी 

Army Agniveer Bharti 2023 : भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑ ...अधिक पढ़ें

हर्षित कुमार
जहानाबाद. भारत युवाओं का देश है. ऐसे में भारतीय युवाओं के अंदर देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है. शुरू से अगर भारतीय इतिहास की गाथाओं पर नजर डालें तो भारतीय युवाओं ने देश की रक्षा के लिए बढ़ चढ़कर भाग लिया है. देश के होनहार युवाओं के लिए भारत सरकार ने देश की रक्षा के लिए फिर उन्हें अग्निवीर वायु सेना भर्ती के रूप में उन्हें सुनहरा मौका दिया है. जिसके द्वारा देश के युवा अपने देश की रक्षा के जज्बा को पूरा कर सकते हैं. तो अगर आप भी बनना चाहते हैं वायु सेना में अग्निवीर तो यह खबर आपके लिए है. इस खबर में अग्निवीर वायु से जुड़ी सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

कैसे और कब तक करें रजिस्ट्रेशन
भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अन्तर्गत अग्निवीर वायु भर्ती-2023 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से आप कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से शुरू हुआ था और 31 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि है. योग्य उम्मीदवार का जन्म 26 दिसंबर 2006 से 26 जून 2006 के बीच हुआ होना चाहिए. आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक न हो. आवेदकों को सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी, जो 20 मई को आयोजित की जाएगी. इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट होगा.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ये भर्ती अविवाहित पुरुष और महिला दोनों के लिए है. इच्छुक अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीद्ववार भर्ती से सम्बधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.

अग्निवायु भर्ती के लिए 50 प्रतिशत अंकों से पास होना अनिवार्य
साइंस स्ट्रीम वालों के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए या 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो. इसके अलावा फिजिक्स, मैथ्स जैसे दो नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. साइंस स्ट्रीम के अलावा 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं.

Tags: Agniveer, Bihar News, Government jobs, Indian Army Recruitment, Jehanabad news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें