. बुधवार को जहानाबाद (Jehanabad) के काको थाना क्षेत्र के मनियांवा गांव के समीप एक अनियंत्रित क्रेन ने तीन युवकों को रौंद डाला. इस हादसे में दो युवकों की इलाज के क्रम में मौत हो गयी जबकि एक घायल युवक का अभी इलाजरत है. घटना की सूचना मिलते ही काको थाना पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि दुर्घटना में मृत दोनों युवक रिश्ते में चचेरे भाई हैं. दोनों अपने एक दोस्त के साथ सरकारी राशन लाने गए थे, जहां दोनों लोग नम्बर लगा कर वापस घर आ रहे थे तभी मनियावां गांव के समीप तेज़ रफ़्तार क्रेन ने दोनों चचेरे भाइयों सहित तीन लोगों को रौंद डाला. इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल क्या हो गया है.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया की सड़क पर खेल रहे एक बच्चे को बचाने के क्रम में क्रेन के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया जिसकी चपेट में तीनों युवक आ गए. उन्होंने बताया कि एक युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी जबकि एक पटना ले जाते समय मौत हो गयी है. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 14:27 IST