सरकारी विद्यालय के नौवीं और 10वीं के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया और फिर प्रिंसिपल के साथ मारपीट और बदसलूकी की
कैमूर. बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए प्रधानाध्यापक (प्रिंसिपल) और सहायक शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी. घटना नक्सल प्रभावित अधौरा प्रखंड स्थित अंबेडकर आवासीय विद्यालय की है. घायल प्रधानाध्यापक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक अनुग्रह कुमार का पीएचसी अधौरा में प्राथमिक उपचार करवाया, फिर बेहतर इलाज के लिए उन्हें भभुआ (Bhabua) सदर अस्पताल लाया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक अधौरा के बड़गांव खुर्द एसटी आवासीय उच्च विद्यालय में बुधवार से परीक्षा होनी थी. विद्यालय खुलने के बाद सहायक शिक्षक नवीन कुमार सुबह प्रश्न पत्र लेकर जैसे ही कक्ष में दाखिल हुए छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. प्रधानाध्यापक या अन्य शिक्षक कुछ समझ पाते इससे पहले छात्रों के समूह ने उन पर धावा बोल दिया. शिक्षकों के लाख समझाने-बुझाने के बाद भी आक्रोशित छात्र नहीं माने. लगभग एक घंटे तक शिक्षक और छात्रों के बीच सवाल जवाब होता रहा. इस बीच प्रधानाध्यापक अनुग्रह कुमार छात्रों को समझाने पहुंचे तो नौवीं और दसवीं कक्षा के दर्जनों छात्र अचानक लाठी-डंडा लेकर उन पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई की.
इस दौरान बीच-बचाव करने गए सहायक शिक्षक नवीन कुमार के साथ भी छात्रों ने मारपीट की. उपद्रवी छात्रों ने कुकर और कुर्सी से भी प्रधानाध्यापक पर हमला किया, जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और गंभीर रूप से घायल प्रधानाध्यापक को इलाज के लिए अस्पताल ले गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Kaimur, Violence