होम /न्यूज /बिहार /भाभी की डिलीवरी, आंटी की लड़की की तबीयत हुई खराब... इंटर परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों की अलग-अलग कहनी

भाभी की डिलीवरी, आंटी की लड़की की तबीयत हुई खराब... इंटर परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों की अलग-अलग कहनी

इंटर परीक्षा में पुष्पा नाम की महिला अपनी भाभी के बदले परीक्षा दे रही थी.

इंटर परीक्षा में पुष्पा नाम की महिला अपनी भाभी के बदले परीक्षा दे रही थी.

Bihar Board Inter Exam: बिहार के कैमूर जिले में दो फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंची थी ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कैमूर में इंटर की परीक्षा दे रही 4 फर्जी महिला परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है.
फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार के बदले परीक्षा देने पहुंची थीं.
कैमूर जिले के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज में चल रही थी इंटर की परीक्षा.

रिपोर्ट- अनुभव कुमार सिंह  

कैमूर. बिहार के कैमूर जिले के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज में इंटर की परीक्षा (Bihar Board Inter Exam) देने आए चार फर्जी महिला परीक्षार्थियों को कॉलेज प्रशासन ने पकड़कर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया. दरअसल दो फर्जी महिला परीक्षार्थी अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंची थीं. वहीं दो महिला परीक्षार्थी नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई, जिसके बाद चारों महिला परिक्षार्थियों को मोहनिया पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया.

इस दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देने वाली पुष्पा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाभी का रात में डिलीवरी हुआ है और वह बनारस में एडमिट है, जिस वजह से मैं आज उनकी अंग्रेजी की परीक्षा देने के लिए एमपी कॉलेज में चली आई हूं. वहीं नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने आंटी की लड़की के जगह पर परीक्षा देने आई हूं. उसकी तबीयत खराब हो गयी थी, जिस कारण परीक्षा ना छूटे उसको देखते हुए चली आई.

नकल करते हुए पकड़ी गईं 2 लड़कियां  

वहीं इस मामले को लेकर एमपी कॉलेज के प्रोफेसर जगन्नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया जिसका सेंटर कोड 1618 है, दो लड़कियां दूसरे लड़कियों की जगह पर परीक्षा दे रही थी. फर्जी तौर पर जिसे पकड़ा गया और 2 लड़कियों को नकल करते हुए पर्ची के साथ पकड़ा गया है. चारों लड़कियों को निष्काषित करते हुए अगली कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

‘नीतीश कुमार कथित ‘डील’ की अफवाहों के पीछे की सच्चाई सामने लाएं’, उपेंद्र कुशवाहा ने पूछा सवाल

अंग्रेजी विषय की हो रहा थी परीक्षा 

बता दें, गुरुवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा हो रहा थी. मोहनिया थाने के एएसआई ने जानकारी देते हुए बताया कि नेहा और पुष्पा कुमारी को दो लड़कियों के जगह पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. दोनों परीक्षार्थी ग्राम भारती बालिका विद्यापीठ की छात्रा थी, जिनकी जगह पर दूसरी लड़कियां परीक्षा दे रही थी.

Tags: Bihar board exam, Bihar News, Kaimur

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें