Patna Weather News: बिहार में इससे पहले इतनी ठंड 64 साल पहले पड़ी थी.
रिपोर्ट- उधव कृष्ण
पटना. बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है. राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे और Severe Cold day जैसी स्थिति बनी हुई है. ठंड बढ़ने के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है. फिलहाल ठंड से राहत के आसार दिखाई नहीं दे रही है. यही कारण है कि सड़कों पर इमरजेंसी की स्थिति में ही लोग दिखाई दे रहे हैं. अधिकांश लोग घरों में दुबके हुए हैं. कड़ाके की ठंड में खासतौर से बच्चों को सुरक्षित रख पाना उनके अभिभावकों के लिए चुनौती बन गई है. जबकि सबसे ज्यादा परेशानी वृद्ध लोगों की है, उनमें से भी ऐसे लोग ज्यादा परेशान हैं जिन्हें जॉइंट पेन की तकलीफ पहले से है.
इन जिलों में सीवियर कोल्ड डे
राजधानी पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, शेखपुरा, बांका सहित कुल 9 जिलों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति है. इस दौरान राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के हिसाब से शनिवार की सुबह में राजधानी पटना में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है. शाम ढलते ही हवाओं से कनकनी बढ़ जा रही है.
ठंड ने सभी पुराने रिकॉर्ड किए ध्वस्त
मौसम विभाग का कहना है कि पूरे बिहार में फिलहाल अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस दौरान हवा की रफ्तार में भी 2 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा की वृद्धि हुई है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में बर्फीली हवाएं 8 से 13 किमी की रफ्तार से चल रही है. आने वाले दिनों में बर्फीली हवाओं के प्रभाव से राज्य में दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट होने का अनुमान है. वहीं उत्तर बिहार में 11 जनवरी तक घने कोहरे का असर होगा. बिहार में इससे पहले इतनी ठंड 64 साल पहले पड़ी थी.
जानलेवा है यह ठंड
गोपालगंज जिले की बात करें तो यहां सदर अस्पताल में स्थिति बेकाबू हो रही है. यहां सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने मरीज इलाज को पहुंच रहे हैं. निजी अस्पतालों व अन्य जिलों को जोड़ दें तो यह ग्राफ और भी बढ़ सकता है.
ठंड से थम गई ट्रेनों की रफ्तार
शुक्रवार को राजधानी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हिमगिरी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, सहित कई टे्ने काफी विलंब से परिचालित हुई. सबसे ज्यादा प्रभावित हिमगिरी एक्सप्रेस रही, हिमगिरी एक्सप्रेस 10 घंटे देर से पहुंची. वहीं पंजाब मेल 6 घंटे लेट से पहुंची. वहीं मगध एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस मिनट, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी देर से चली. सीमांचल एक्सप्रेस 3 घटे देर हुई. नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन कैंसल रही. कोटा एक्सप्रेस 6 घंटे, विक्रमशिला 3 घंटे 30 मिनट, गुवाहाटी राजधानी 90 मिनट, तो ब्रह्मपुत्र 3 घंटे विलंब से चली.
जानिए क्या है कोल्ड और सीवीयर कोल्ड डे
मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक सौरव कुमार की माने तो किसी इलाके में अगर दो दिनों तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे हो और उस दिन के अधिकतम तापमान में भी सामान्य से 4.5 डिग्री से लेकर 6.4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई हो तो उसे कोल्ड डे माना जाता है. मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री या उससे कम रहे या फिर सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री से लेकर 6.4 डिसे तक कम हो तो कोल्ड वेव की स्थिति मानी जाती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar weather, Cold wave, Foggy weather, Indian railway, PATNA NEWS, Train news