होम /न्यूज /बिहार /Bihar Weather: मौसम का बिगड़ा मिजाज, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Weather: मौसम का बिगड़ा मिजाज, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक उत्तर, और दक्षिण बिहार के ज्यादातर हिस्सों में मौसम तूफानी हो सकता है. पू

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक उत्तर, और दक्षिण बिहार के ज्यादातर हिस्सों में मौसम तूफानी हो सकता है. पू

Bihar Weather: प्रदेश में चक्रवाती क्षेत्र पूरी ताकत के साथ सक्रिय हो गया है. इस प्रभाव से पूरे बिहार में शुक्रवार सुबह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. 
बिहार सहित पूरे देश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. कुछ दिन पहले जहां एक ओर गर्मी का प्रकोप था, वहीं अब बेमौसम बरसात के साथ आंधी और ओलों ने कहर बरपा रखा है. इस बेमौसम तूफानी बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है. जिनकी खेतों में खड़ी फसलें तबाह हो रही है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक उत्तर, और दक्षिण बिहार के ज्यादातर हिस्सों में मौसम तूफानी हो सकता है. पूरे बिहार में इस दौरान तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और ठनका की भी संभावना जताई गई थी. आज अहले सुबह से ही बिहार के कई क्षेत्रों में तेज हवा का प्रभाव बना हुआ है.

सीतामढ़ी में ओलावृष्टि, पूसा में सबसे कम तापमान
बिहार का अधिकतम तापमान भागलपुर में 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा और सबसे कम न्यूनतम तापमान पूसा में 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो आगामी 48 घंटों तक बिहार में मेघ गर्जन, तेज हवा, ठनका, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी. वहीं आज (17 मार्च) की बात करें तो सीतामढ़ी जिले के विभिन्न हिस्सों में अहले सुबह मेघगर्जन के साथ बारिश होने से खेतों में लगे रबी फसल को व्यापक नुकसान हुआ है. रून्नीसैदपुर समेत कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है. बताते चलें कि 16 मार्च को ही किसानों को सलाह दी गई थी कि अगर गेहूं की फसल तैयार हो तो जल्द उसकी कटाई कर लें.

कल भी बारिश होने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले 24 घंटों में हवा की गति 05 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार के सभी इलाकों में बदलाव देखने को मिल रहा है. पश्चिम चंपारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण में 17 और 18 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है.

Tags: Bihar weather, IMD alert, IMD forecast

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें