प्रतीकात्मक तस्वीर.
रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. मौसम विभाग ने आगामी 12 फरवरी तक जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान प्रायः साफ तथा मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मंगलवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में सामान्य से 04 डिग्री की वृद्धि के साथ 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान में सामान्य से 01 डिग्री की वृद्धि के साथ 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
8 फरवरी बुधवार को पटना में मौसम पूरे दिन साफ रहेगा. सुबह से धूप खिली रहेगी. इसके अलावा, दोपहर करीब 3 बजे कुछ बादल छाने की संभावना जताई गई है. दिन में 2 बजे के आसपास अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
समस्तीपुर का पूसा सबसे अधिक ठंडा
प्रदेश के समस्तीपुर जिले के पूसा का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं अन्य जिलों के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो भागलपुर के सबौर का 9.0 डिग्री सेल्सियस, पटना का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का 14.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 11.1 डिग्री सेल्सियस, पश्चिम चंपारण का 12.6 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 13.1 डिग्री सेल्सियस, सुपौल में 14.6 डिग्री सेल्सियस, अररिया 13.2 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 10.9 डिग्री सेल्सियस, जमुई में 13.1 डिग्री सेल्सियस और औरंगाबाद में 12.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
तेजी से बदल रहा है मौसम
पटना समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है. दिन में धूप निकलने के साथ पटना समेत प्रदेश के अधिसंख्य जिलों के तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सौरव कुमार ने बताया कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने के साथ तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम होगा. वहीं अगले 48 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के कुछ स्थानों पर कोहरे के प्रभाव की उम्मीद भी जताई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, PATNA NEWS
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त