होम /न्यूज /बिहार /बिहारः टीका लगने के 4 दिन बाद नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

बिहारः टीका लगने के 4 दिन बाद नवजात शिशु की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

 बिहार के कैमूर जिले में बीसीजी का टीका लगाने के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई.

बिहार के कैमूर जिले में बीसीजी का टीका लगाने के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई.

नवजात शिशु मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह का पुत्र चाणक्य मौर्य बताया गया है. हंगामा के बाद सूच ...अधिक पढ़ें

कैमूर. बिहार के कैमूर जिले से बड़ी खबर है. यहां पर बीसीजी का टीका लगाने के बाद एक नवजात शिशु की मौत हो गई. इस पर आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

परिजनों ने बताया कि बच्चे का जन्म 21 जुलाई 2022 इसी सदर अस्पताल में हुआ था, जिसको 29/10/ 2022 को बीसीजी का टीका लगाया गया था. बुधवार सुबह 4:00 बजे बच्चे की अचानक मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में आकर बच्चों को दिखाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और सदर अस्पताल के ऊपर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह का पुत्र चाणक्य मौर्य बताया गया है. हंगामा के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस समझा बुझा कर परिजनों को शांत कराया और मामले की छानबीन में जुटी हुई .

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह ही परिजनों द्वारा मृतक बच्चों को लेकर सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों के मृतक घोषित किए जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है हालांकि, इसके मौत के पीछे बहुत सारी वजह हो सकती हैं. टीके से मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल जा चल पाएगा. फिलहाल अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित कंप्लेंट नहीं की गई है. अगर लिखित कंप्लेंट करेंगे तो स्वास्थ विभाग की तरफ से एक जांच टीम बैठाकर जांच होगी और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Apna bihar, Bihar police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें