होम /न्यूज /बिहार /Gold Rate Today Patna: 100 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा सोना का भाव, 1 kg चांदी के दाम में 500 की कमी

Gold Rate Today Patna: 100 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ा सोना का भाव, 1 kg चांदी के दाम में 500 की कमी

प्रतीकात्मक तस्वीर.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Today Gold Rate In Bihar: सोना-चांदी के भाव में मंगलवार के बनिस्पत आज परिवर्तन हुआ है. आज जहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने क ...अधिक पढ़ें

    उधव कृष्ण
    पटना. पिछले कई दिनों से राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले ही 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 60,800 तक पहुंच गया था. हालांकि आज कल की बात करें तो सोना और चांदी के भाव में हल्की कमी देखने को मिल रही है. पटना के सर्राफा कारोबारी अनिल गुप्ता बताते हैं कि सोना और चांदी की कीमत में अभी ये स्थिति देखने को मिलती रहेगी.

    सोना के भाव में हुई है हल्की बढ़ोतरी
    कल की तुलना में आज 24 कैरेट सोना के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से तेजी आई है, इसी के साथ आज 24 कैरेट सोना का भाव 59,600 प्रति 10 ग्राम चल रहा है. 22 कैरेट सोना के भाव में भी प्रति 10 ग्राम 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, इसके साथ आज 22 कैरेट सोना का भाव 53,950 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा है. जबकि 18 कैरेट का भाव 46,200 है.

    चांदी के भाव में भी आई कमी
    आज चांदी का दाम में 500 रुपये प्रति किलो की कमी देखी जा रही है. पटना के सर्राफा बाजार में कल एक किलो चांदी का भाव 69,000 रुपये था. जबकि आज यह 68,500 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक रहा है.

    24 कैरेट गोल्ड से नहीं बनाए जाते जेवर
    आमतौर पर 24 कैरेट के सोना को सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन इस सोना से ज्वैलरी नहीं बनाए जा सकते हैं, क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. इसलिए जेवर या आभूषण बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट गोल्ड का ही प्रयोग किया जाता है. इन्हीं कारणों से दामों में अंतर देखने को मिल रहा है.

    हालांकि सर्राफा कारोबारी और गहना घर के मालिक अनिल गुप्ता बताते हैं कि सोना के रेट अलग-अलग दुकानों में भिन्न हो सकते हैं. उन्होंने ये भी बताया रेट अलग होने के फैक्टरों में मेकिंग चार्ज, स्थानीय एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और सर्राफा मंडी के विभिन्न संघ शामिल हैं. 24 कैरेट के सोना में 99.9 फीसदी, 22 कैरेट के सोना में 91.6 फीसदी और 18 कैरेट सोना में 75 फीसदी सोना होता है.

    Tags: 24 carat gold price, Bihar News, Gold price, PATNA NEWS, Silver Price Today

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें