होम /न्यूज /बिहार /कैमूर के मोहनिया में 4,100 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब ज़ब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

कैमूर के मोहनिया में 4,100 लीटर से ज्यादा विदेशी शराब ज़ब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार

उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान में मोहनिया चेक पोस्ट से 4100 से ज्यादा अवैध शराब जब्त किया है (फाइल फोटो)

उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान में मोहनिया चेक पोस्ट से 4100 से ज्यादा अवैध शराब जब्त किया है (फाइल फोटो)

Bihar News: मंगलवार की सुबह मोहनिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रो ...अधिक पढ़ें

कैमूर. बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन बावजूद इसके यहां शराब तस्करी (Liquor Smuggling) धड़ल्ले से जारी है. ताजा मामला कैमूर (Kaimur) जिले के मोहनिया का है जहां पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर चार हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त की है. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मोहनिया चेक पोस्ट (डिड़िखिली टोल प्लाजा के पास) पर डीसीएम ट्रक से 295 कार्टून में 3,969 लीटर शराब (Liquor Seized) जब्त किया है. वहीं, इसके अलावा इनोवा कार से 118 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. पकड़ी गई शराब की लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह मोहनिया चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक को रोक कर जांच की गई तो उसमें 3,969 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया. जब्त शराब की कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है. ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि वो ट्रक को यूपी की तरफ से लेकर असम के गुवाहाटी जा रहा था. पुलिस ने ट्रक और शराब को जब्त करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आगे जांच कर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, एक अन्य घटना में मोहनिया चेक पोस्ट पर ही पुलिस ने पटना नगर निगम का बोर्ड लगे इनोवा कार से 118 विदेशी शराब जब्त किया. पकड़े गए शराब का मूल्य पांच लाख रुपये है. चालक ने पूछताछ में बताया कि वो यह शराब दिल्ली से पटना लेकर जा रहा था. पुलिस ने कार व शराब को जब्त कर लिया है, और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अभी हम इस मामले में छानबीन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पकड़े गए अवैध शराब मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

अप्रैल 2016 से बिहार में लागू है शराबबंदी कानून

बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके तहत प्रदेश में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है. यदि कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है.

Tags: Bihar Liquor Smuggling, Bihar News in hindi, Kaimur, Liquor Ban

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें