बिहारः आरोपी ने रिश्वत नहीं दी तो पुलिस अफसर ने फोन कर दीं भद्दी-भद्दी गालियां, ऑडियो क्लिप वायरल

न्याय की गुहार लगाता पीड़ित
Complaint Against Police Officer : फोन पर गाली देने का ये मामला बिहार के कैमूर जिले से जुड़ा है. इस मामले में पीड़ित ने मां-बहन की गालियां देकर धमकाने वाले पुलिस अफसर के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है.
- News18 Bihar
- Last Updated: April 8, 2021, 9:13 AM IST
कैमूर. बिहार सरकार पुलिस-पब्लिक संबंध को बेहतर बनाने की बात करती हैं तथा पुलिसिंग कार्यक्रम को लेकर लाखों खर्च भी किए जाते हैं पर कुछ पुलिस पदाधिकारी के रवैये से सब किए कराए पर पानी फिर जाता है. ताजा मामला कैमूर जिले का है जहां पुलिसिया रौब दिखाते हुए एक जमादार स्तर के अधिकारी का आरोपी को मां-बहन की गालियों की बौछार करने का ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है.
इस ऑडियो क्लिप के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को चांद थाना क्षेत्र के बरांव निवासी शशिकांत सिंह यादव और चांद थाना के जमादार अरुण कुमार यादव के बीच मोबाइल कॉल के जरिये बातचीत हो रही थी. बातचीत के वायरल ऑडियो में जमादार द्वारा कहा जा रहा है कि “जो बचल है वो पूरा कर दो, नहीं तो हम घरवा पर दूसरा बेरी चढ़ेंगे तो एकौ करम नही छोड़ेंगे, इसके बाद गाली गलौज की बौछार की जा रही है.
इस ऑडियो क्लिप के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को चांद थाना क्षेत्र के बरांव निवासी शशिकांत सिंह यादव और चांद थाना के जमादार अरुण कुमार यादव के बीच मोबाइल कॉल के जरिये बातचीत हो रही थी. बातचीत के वायरल ऑडियो में जमादार द्वारा कहा जा रहा है कि “जो बचल है वो पूरा कर दो, नहीं तो हम घरवा पर दूसरा बेरी चढ़ेंगे तो एकौ करम नही छोड़ेंगे, इसके बाद गाली गलौज की बौछार की जा रही है.
युवक ने ऑडियो के साथ एसपी से शिकायत
पीड़ित चांद थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी युवक शशिकांत सिंह यादव ने बताया कि 24 मार्च को गली को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हुए थे. दूसरे पक्ष के रामअवतार यादव ने 24 मार्च को आवेदन दिया था तथा उसके अगले दिन 25 मार्च को शशिकांत की मां सविता देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया, लेकिन पुलिस ने एक पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की और दसरे पक्ष की सविता देवी का आवेदन नहीं लिया.