प्रतीकात्मक तस्वीर.
रिपोर्ट- उधव कृष्ण
पटना. अगले तीन से चार दिनों तक पटना समेत पूरे बिहार के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इन दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. हालांकि, प्रदेश के कई जिलों में दिन में मिठी धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा जबकि प्रदेश के शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
तापमान में हुई वृद्धि, पर ठंड से निजात नहीं
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी समेत प्रदेश के 27 जिलों के अधिकतम तापमान में जहां वृद्धि आई है, वहीं राजधानी पटना समेत 18 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भागों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा, जबकि प्रदेश के शेष भागों का मौसम शुष्क बना रहेगा. रात के तापमान में आंशिक गिरावट के आसार है.
इन इलाकों के तापमान में आई गिरावट
पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों के न्यूनतम तापमान में आंशिक गिरावट आई है. राजधानी के न्यूनतम तापमान में 0.8 डिग्री, गया में 3.7 डिग्री, औरंगाबाद में 2.8 डिग्री, रोहतास में 1.6 डिग्री, शेखपुरा में 0.6 डिग्री, जमुई में 0.7 डिग्री, बांका में 1.5 डिग्री, सबौर में दो डिग्री, भागलपुर में 0.4 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 3.4 डिग्री, कटिहार में 1.2 डिग्री, पूर्णिया में 0.4 डिग्री, अररिया में दो डिग्री, फारबिसगंज में 0.8 डिग्री, सुपौल में 1.6 डिग्री, सहरसा में 1.2 डिग्री, खगड़िया में 1.5 डिग्री, शेखपुरा में 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है.
इन जगहों के तापमान में वृद्धि
राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में 2.7 डिग्री, गया में 1.4 डिग्री, औरंगाबाद में 0.8 डिग्री, रोहतास में 0.4 डिग्री, नवादा में 0.2 डिग्री, सहरसा में 1.8 डिग्री, सारण में 1.5 डिग्री, सिवान में 1.6 डिग्री, मुजफ्फरपुर में दो डिग्री, पूर्वी चंपारण में 1.1 डिग्री, समस्तीपुर में 2.4 डिग्री, बेगूसराय में 1.3 डिग्री, बांका में 0.1 डिग्री, सबौर में 1.2 डिग्री, भागलपुर में 1.5 डिग्री, खगड़िया में 0.8 डिग्री, सुपौल में 0.8 डिग्री, अररिया में 1.2 डिग्री, पूर्णिया में 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
पूरे राज्य में सर्दी से परेशानी
कुल मिलाकर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. ये हाल सिर्फ बिहार-झारखंड की ही नहीं है, बल्कि पूरे देश के मौसम में यही देखा जा रहा है. फिलहाल मौसम शुष्क नजर आ रहा है. पछुआ हवा की वजह से ठंड मुसीबत बनी हुई है. सर्द हवा के कारण गलन अभी और बढ़ने की संभावना है. अगले कुछ दिनों में ठंड का अहसास ज्यादा होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar weather, Cold wave, Foggy weather, Patna City, PATNA NEWS