होम /न्यूज /बिहार /Tourist Spot: कैमूर के मेउड़ा बांध घूमने आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, यहां यह बना है खतरा

Tourist Spot: कैमूर के मेउड़ा बांध घूमने आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, यहां यह बना है खतरा

आदित्य कुमार ने बताया कि साल भर से यहां आ रहे हैं. यहां जो कर्मचारी रखे गए हैं, वो आते हैं मगर देख- रेख नहीं करते हैं. ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अलोक कुमार पाठक

कैमूर. बिहार का कैमूर जिला अब पर्यटन का हब माने जाने लगा है. इसकी वजह कैमूर की पहाड़ियों में बसे कई पर्यटन स्थल हैं, जहां आए दिन पर्यटक आते रहते हैं. उन पर्यटक स्थलों में एक मेउड़ा डैम भी है. लेकिन यह डैम सैलानियों के लिए खतरे से खाली नहीं है. देख-रेख के अभाव में इसकी स्थिति जर्जर हो चुकी है. यहां कभी भी हादसा हो सकता है. मेउड़ा डैम की खुबसूरती तो पर्यटकों को लुभाती जरूर है, लेकिन इसकी बदहाली खतरे की घंटी भी बजा रहा है. जगह-जगह इसके रेलिंग टूटे हुए हैं. बांस के सहारे रेलिंग को बांधा गया है. डैम पर आने-जाने का रास्ता भी बहुत ही संकरा है और ऊपर से रेलिंग की स्थिति बदहाल है. दो बाइक को आमने-सामने पार करने में डर लगता है. साथ ही बच्चों का जमावड़ा यहां हमेशा रहता है. बच्चे निर्भीक होकर रेलिंग पकड़कर यहां खड़े रहते हैं.

डैम का रेलिंग तक हो चुका है क्षतिग्रस्त

डैम की स्थिति देखकर ऐसा लगता है कि कभी इसकी मरम्मत ही नहीं हुआ है. मुख्य मार्ग की रेलिंग तो टूटी हुई है ही, इसके अलावा हर जगह की स्थिति वही है. हां एक बात है कि जहां ज्यादा खतरा दिखता है, वहां बांस के सहारे रेलिंग को घेरा गया है. लोग यहां शौक से घूमने तो आते हैं. लेकिन इसकी बदहाली देखकर जरूर तरस खाते होंगे. सरकार या स्थानीय प्रशासन अगर इस पर ध्यान देती तो यह इस स्थिति में नहीं होता. यहां के स्थानीय लोगों ने बताया की इसके रख-रखाव के लिए एक कर्मचारी है, लेकिन वो अक्सर यहां से गायब ही दिखता है और बच्चे बेपरवाह होकर टूटे रेलिंग से लटकते रहते हैं.

देखरेख के अभाव में बदहाल है मेउड़ा डैम

डैम घूमने आए आदित्य कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम साल भर से यहां आ रहे हैं. यहां जो कर्मचारी रखे गए हैं, वो आते हैं मगर देख- रेख नहीं करते हैं. डैम के मुख्य मार्ग की रेलिंग सालभर टूटी हुई है और कुछ टूटे हुए रेलिंग पर 3 माह पूर्व बांस लगाया गया है. आदित्य ने यह भी बताया कि लोग बताते हैं कि बनने के बाद इसका एक बार जीर्णोद्धार भी हुआ है. फिर भी दयनीय स्थिति बनी हुई है. पर्यटक स्थलों को सरकार बढ़ावा तो दे रही है और विकसित भी कर रही है, लेकिन इसके देख-रेख में कोताही हो रही है. कुदरा थाना अंतर्गत मेउड़ा बांध की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो सैलानी एक बार आयेंगे तो जरूर, मगर दुबारा आने के लिए उन्हें दस बार सोचना पड़ेगा.

Tags: Bihar News, Kaimur

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें