विकास की उम्मीद में नुरसी खातून को उनका 10 साल का पोता अरबाज़ ठेला गाड़ी से मतदान कराने पहुंचा.
कटिहार. बिहार में निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान के बीच कटिहार जिले से लोकतंत्र की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. दरअसल कटिहार में निकाय चुनाव के दौरान एक पोता अपनी बुजुर्ग दादी को ठेले पर बैठाकर मतदान कराने पहुंचा. दादी और पोते के इस उत्साह को देखकर मतदान केंद्र पर मौजूद लोग आश्चर्यचकित हो गए. सभी दादी और पोते की तारीफ करने लगे.
दरअसल कटिहार के सुदूर इलाके में आमतौर पर बाढ़ और कटाव के कारण परेशान रहने वाले मनिहारी नगर पंचायत के लोग विकास नहीं होने से शुरुआत में मतदान को लेकर कुछ कम उत्साहित दिखे. लेकिन इसी बीच इसी इलाके से लोकतंत्र को उत्साहित करने वाले एक बेहतर तस्वीर सामने आया है, जहां दादी नूरसी खातून उम्र के कारण शरीर से चलने-फिरने के लायक नहीं है. ऐसे में विकास की उम्मीद में नुरसी खातून को उनका 10 साल का पोता अरबाज़ ठेला गाड़ी से मतदान कराने पहुंचा.
विकास की उम्मीद के साथ मतदान करने पहुंचे वृद्ध दंपति
इस दौरान अरबाज के सहयोग के लिए नूरसी खातून के पति यानी अरबाज के दादा मोइनुद्दीन भी भी अपने पोते के साथ मौजूद रहें. उनका कहना था कि वह अब बीमार होने के कारण ठेला नहीं खींच सकते हैं. इसलिए पोते अरबाज के सहयोग से अपनी पत्नी को मतदान के लिए लेकर जा रहे हैं. अब तक विकास नहीं होने का दर्द बयां कर रहे वृद्ध दंपति की उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इलाके में विकास का काम होगा. इसी उम्मीद को लेकर वे लोग यहां मतदान करने पहुंचे हैं.
156 नगर निकायों में हो रहे चुनाव
बता दें, बिहार में नगर निकाय चुनाव का प्रथम चरण आज से शुरू हो गया है. इस बार राज्य के 156 नगर निकायों में चुनाव हो रहे हैं, जिसके लिए सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है. इसमें 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायतें शामिल हैं. पहले चरण में 6965 केंद्रों पर मतदान केंद्र है. दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा. पहले चरण के मतदान की मतगणना 20 दिसंबर मंगलवार को होगी. दूसरे चरण के मतदान की मतगणना शुक्रवार 30 दिसंबर को होगी.
.
Tags: Bihar News, Katihar news, Municipal elections
TOP एक्ट्रेसेस से जरा भी कम नहीं है ये टीवी की हसीनाएं, छोटी उम्र में बड़ा नाम, लग्जरी कार-आलिशान घर की है मालकिन
अर्जुन तेंदुलकर कहीं फेल ना हो.. डर गए थे पिता सचिन तेंदुलकर, IPL के दौरान लिया कड़ा फैसला
क्या फ्रिज को लगातार 24 घंटे चलाना चाहिए? क्या बीच में 1-2 घंटे के लिए कर सकते हैं बंद? जान लीजिए ये जरूरी बात