कोरोना काल के दौरान वैसे तो सिस्टम पर कई सवाल उठ ही रहे हैं. इस बीच बिहार के कटिहार से एक दुखद है और ह्रदय विदारक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 7 मिनट से भी अधिक इस वीडियो में कोरोना से एक व्यक्ति के मौत के बाद उसके डेड बॉडी को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था का क्या इंतजाम हैं? इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहा है.
दरअसल, कोरोना से किसी के मौत के बाद जिला प्रशासन की तरफ से कटिहार-पूर्णिया सड़क के भसना पुल के नीचे उसके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह तस्वीर बताने के लिए काफी है. एंबुलेंस से उतारकर भसना पुल के नीचे तक ले जाने के लिए प्रशासनिक जो व्यवस्था का दावा किया गया है. वह किस तरह से फेल हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मी के पास इसके लिए कोई स्ट्रेचर की व्यवस्था नहीं है. तीनों मिलकर किसी तरह लगभग घसीटते हुए बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे हैं.
इस अंतिम संस्कार के लिए डेड बॉडी को ले जाते वक्त बड़ी बात यह है कि इसमें दो कर्मी तो पीपीटी कीट पहने हुए. एक कर्मी को तो पीपीटी किट भी नसीब नहीं हुई है. अब देखना है कि कोरोना से मौत के बाद प्रशासनिक स्तर पर अंतिम संस्कार की दावे के बीच कटिहार के इस ह्रदय विदारक तस्वीर को कटिहार जिला प्रशासन कितने गंभीरता से लेते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 14:15 IST