होम /न्यूज /बिहार /मुंगेर से कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी महिला जवान, रास्ते में अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या

मुंगेर से कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी महिला जवान, रास्ते में अपराधियों ने की गोली मारकर हत्या

घटनास्थल के पास से जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद हुआ है.

घटनास्थल के पास से जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद हुआ है.

Crime News: मुंगेर जमालपुर की रहने वाली प्रभा भारती छुट्टी में अपने घर जमालपुर मुंगेर गईं थी और वहीं से ही वह नौकरी ज्व ...अधिक पढ़ें

कटिहार. बिहार के कटिहार (Katihar) जिले में एक महिला पुलिसकर्मी की हत्या (Women Police Murder) का मामला सामने आया है. दरअसल कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के NH31 भटवाड़ा पंचायत भवन के पास अज्ञात अपराधी एक महिला पुलिसकर्मी प्रभा भारती का खून से लथपथ शव को छोड़ कर फरार हो गए. घटनास्थल के पास से जिंदा कारतूस और खाली खोखा भी बरामद हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर जमालपुर (Jamalpur Munger) की रहने वाली प्रभा भारती छुट्टी में अपने घर जमालपुर मुंगेर गईं थी और वहीं से ही वह नौकरी ज्वाइन करने के लिए कटिहार पुलिस लाइन लौट रही थी. इसी दौरान कोढ़ा थाना क्षेत्र के NH31 भटवाड़ा पंचायत के भवन के पास उनका गोली लगा हुआ शव बरामद हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो किसी ने शव को गाड़ी से लाकर फेंक दिया है. शव को देखने से पता चलता है कि बेहद नजदीक से तीन से चार गोली मारी गई है, स्थानीय लोगों की सूचना पर कोढ़ा थाना पुलिस तुरंत पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इधर मामले पर पुष्टि करते हुए कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार प्राइमा फेसी में निजी कारणों से दुश्मनी की वजह से हत्या की आशंका जताते हुए जल्द अज्ञात अपराधियों को गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं. जबकि सूत्र के हवाले से खबर है कटिहार के फलका थाना क्षेत्र के एक युवक से प्रभा की करीबी संबंध था और हाल के दिनों में किसी कारण इस रिश्ते में ब्रेक का भी आया था, जिसके बाद प्रभा लड़के पर कई आरोप लगाते हुए महिला थाना में आवेदन भी दिया था हालांकि इस घटना से उसका कोई संबंध है या नहीं यह फिलहाल कहना जल्दबाजी होगा लेकिन पुलिसिया सूत्र के माने तो पुलिस भी मामले को फिलहाल इसी एंगल से जांच कर रहा है.

40 एक्टिव मेंबर, 100 मोबाइल पर हर दिन भेजा जाता था मैसेज, IFFCO की एजेंसी देने के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा

इस बीच इस मामले को लेकर पुलिस के सामने कई चुनौती भी है कि आखिर मुंगेर जमालपुर से कटिहार पुलिस लाइन तक पहुंचने के दौरान प्रभा के साथ कौन था, वह किस सवारी से किसके साथ कटिहार आ रहे थे और आखिर कोढ़ा के पास सिंह उसका हत्या कर क्यों फेंक दिया गया. इन सारे सवालों के जवाब के बाद ही बिहार पुलिस के इस महिला जवान के हत्या के कारणों से पर्दा उठ सकता है.

Tags: Bihar News, Crime News, Katihar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें