बिहार सरकार मंत्री विनोद कुमार सिंह (vinod kumar singh) का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ब्रेन हैमरेज हो गया. वह नीतीश सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री थे. उनकी तबीयत खराब रहने की वजह से ही इस बार दिवंगत विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह (Nisha Singh) को भाजपा (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कटिहार जिले की प्राणपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है.विनोद सिंह इसी सीट से भाजपा के विधायक थे.
मिली जानकारी के अनुसार अब दिवंगत विनोद सिंह के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उनका पार्थिव शरीर आज शाम दिल्ली से पटना लाया जाएगा और इसके बाद 14 अक्टूबर को कटिहार के मनिहारी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. आइये एक नजर डालते हैं पूरे कार्यक्रम पर-
11.30 AM : पार्थिव शरीर को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पटना ले जाया जाएगा.
बता दें कि मंत्री विनोद कुमार सिंह को तबीयत बिगड़ने के बाद अगस्त में पटना से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली शिफ्ट किया गया था. विनोद सिंह जुलाई में ही कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटे थे. उनका ब्लड प्रेशर और शुगर अचानक बढ़ जाने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ती देख परिजनों उन्हें पटना ले गए थे. इसके बाद भी उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें दिल्ली बेहतर इलाज के लिए भेजा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 12, 2020, 15:53 IST