नाव पर चढ़ने से डरा दूल्हा तो बारात लेकर शादी करने खुद जा पहुंची दुल्हन
Agency:News18 Bihar
Last Updated:
बिहार के कटिहार में जब दूल्हा नाव पर चढ़कर शादी करने के लिए जाने से इंकार कर दिया तो दुल्हन अपने परिजनों के साथ दूल्हे के घर पहुंच गई.
दुल्हन सुनीता के परिजनशादी की तारीख तय थी लेकिन गंगा में पानी बढ़ा, तो दूल्हे को नाव पर चढ़ने से डर लगने लगा. उसने गंगा पार करने से इंकार कर दिया. यह खबर लड़की वालों तक पहुंची तो लड़की खुद दूल्हे के घर जाने की तैयारी कर ली. ये अनोखी शादी कटिहार के मनिहारी की है.
दरअसल, गंगा घाट में रजिस्ट्रेशन विवाद के बाद आचानक नाव का परिचालन बंद हो गया. इसी बीच मनिहारी के देवनंदन टुड्डु की पुत्री सुनीता की शादी झारखंड के साहेबगंज के मानवेल मरांडी से तय थी. तय तारीख के तहत पहले 3 जुलाई को शादी होनी थी, लेकिन नाव सेवा बाधित होने के कारण इसे बढ़ा कर नौ जुलाई कर दिया गया.
इसके बाद भी वर पक्ष दूल्हे के डर का हवाला देते हुए उफनते गंगा में नाव के सफर नहीं करने का हवाला देकर शादी से मुकरने लगे. फिर सुनीता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हिम्मत जुटाई और मनिहारी गंगा के रास्ते दूल्हे के दरबार तक बारात लेकर जाने की फैसला कर लिया. दुल्हन सुनीता टुड्डू ने कहा कि घर मे शादी के तैयारी पूरी हो गई थी. रिश्तेदार भी आ चुके थे. बार बार शादी की तिथि आगे बढ़ने से परिजन तनाव में थे. इसलिए मैंने शादी के लिए नाव से दूल्हा के घर चलने का प्रस्ताव दिया और सभी तैयार हो गए.
ये भी पढ़ें-PHOTOS : सत्तू पार्टी के दौरान लालू प्रसाद के अंदाज में दिखे तेजप्रताप यादव
दुल्हन की परिजन फुलमनी हेमब्रम ने कहा कि ये शादी पहले 3 जुलाई को तय हुई थी, फिर नाव परिचालन बंद होने के कारण इसे 9 जुलाई किया गया, फिर भी नाव परिचालन तब तक शुरू नहीं हुआ और गंगा के उफनते लहरों से डर कर दूल्हा छोटे नाव आने से मना कर दिया. लड़की के कहने पर परिवार के लोग हिम्मत जुटा कर दूल्हे के दरवाजे तक नाव से उफनते गंगा के बीच जाने के तैयार हो गए. ( कटिहार से सुब्रत गुहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में नाबालिग से छेड़खानी का वीडियो वायरल
दरअसल, गंगा घाट में रजिस्ट्रेशन विवाद के बाद आचानक नाव का परिचालन बंद हो गया. इसी बीच मनिहारी के देवनंदन टुड्डु की पुत्री सुनीता की शादी झारखंड के साहेबगंज के मानवेल मरांडी से तय थी. तय तारीख के तहत पहले 3 जुलाई को शादी होनी थी, लेकिन नाव सेवा बाधित होने के कारण इसे बढ़ा कर नौ जुलाई कर दिया गया.
इसके बाद भी वर पक्ष दूल्हे के डर का हवाला देते हुए उफनते गंगा में नाव के सफर नहीं करने का हवाला देकर शादी से मुकरने लगे. फिर सुनीता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर हिम्मत जुटाई और मनिहारी गंगा के रास्ते दूल्हे के दरबार तक बारात लेकर जाने की फैसला कर लिया. दुल्हन सुनीता टुड्डू ने कहा कि घर मे शादी के तैयारी पूरी हो गई थी. रिश्तेदार भी आ चुके थे. बार बार शादी की तिथि आगे बढ़ने से परिजन तनाव में थे. इसलिए मैंने शादी के लिए नाव से दूल्हा के घर चलने का प्रस्ताव दिया और सभी तैयार हो गए.
ये भी पढ़ें-PHOTOS : सत्तू पार्टी के दौरान लालू प्रसाद के अंदाज में दिखे तेजप्रताप यादव
दुल्हन की परिजन फुलमनी हेमब्रम ने कहा कि ये शादी पहले 3 जुलाई को तय हुई थी, फिर नाव परिचालन बंद होने के कारण इसे 9 जुलाई किया गया, फिर भी नाव परिचालन तब तक शुरू नहीं हुआ और गंगा के उफनते लहरों से डर कर दूल्हा छोटे नाव आने से मना कर दिया. लड़की के कहने पर परिवार के लोग हिम्मत जुटा कर दूल्हे के दरवाजे तक नाव से उफनते गंगा के बीच जाने के तैयार हो गए. ( कटिहार से सुब्रत गुहा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में नाबालिग से छेड़खानी का वीडियो वायरल
और पढ़ें