अधिकारी के 'दामाद' करते हैं स्कूलों की चेकिंग, शिक्षकों से होती है पैसे की डिमांड

कटिहार में स्कूल की जांच के लिए पहुंचा अधिकारी का दामाद लाल घेरे में
पूरा मामला बिहार के कटिहार से जुड़ा है. शिक्षकों का आरोप है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गाड़ी में ही बैठे रहते हैं मगर उनके द्वारा न तो अपने दामाद को रोका जाता है और न ही शिकायत करने पर कोई सुनवाई की जाती है.
- News18 Bihar
- Last Updated: November 11, 2019, 11:42 AM IST
कटिहार. बिहार में शिक्षा व्यवस्था की जांच अब अधिकारियों के दामाद के हवाले है ! कुछ ऐसा ही मामला आया है कटिहार (Katihar) के प्राणपुर में जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) के दामाद विद्यालयों की जांच करते पाए गए. इस दौरान शिक्षा पदाधिकारी अपनी गाड़ी में बैठ कर आराम फरमाते रहे. लोगों का आरोप है कि अधिकारी के दामाद शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ मिल कर स्कूल शिक्षकों से जबरन जांच के नाम पर वसूली करते हैं.
इलाके के स्कूलों में घूमते हैं अधिकारी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोजाटी हाट के प्रधान शिक्षक संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार के दामाद बासुकी यादव अक्सर शिक्षा विभाग के वैसे कर्मी जिनको विद्यालयों के जांच का अधिकार नहीं है के साथ विद्यालयो में पहुंच कर सरकारी रजिस्टर जांच करते हुए उन लोगों से रुपये का डिमांड करते हैं. इस बार उन्होंने दो हज़ार रुपए भी लिए हैं. लोगों का आरोप है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गाड़ी में ही बैठे रहते हैं मगर उनके द्वारा न तो अपने दामाद को रोका जाता है और न ही शिकायत पर कोई सुनवाई की जाती है.
सवाल पूछने पर भाग निकले बीईओप्राणपुर प्रखंड प्रमुख अमित शाह भी प्रखंड के और कई विद्यलयों के शिक्षकों द्वारा ऐसी शिकायत मिलने की बात कह रहे हैं. दामाद के साथ स्कूल जांच के दौरान मौजूद प्राणपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार से इस मामले में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने शाही अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थ डे, चार्टर प्लेन में केक काटकर मनाया जश्न
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए देगा पटना का हनुमान मंदिर
इलाके के स्कूलों में घूमते हैं अधिकारी
उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोजाटी हाट के प्रधान शिक्षक संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार के दामाद बासुकी यादव अक्सर शिक्षा विभाग के वैसे कर्मी जिनको विद्यालयों के जांच का अधिकार नहीं है के साथ विद्यालयो में पहुंच कर सरकारी रजिस्टर जांच करते हुए उन लोगों से रुपये का डिमांड करते हैं. इस बार उन्होंने दो हज़ार रुपए भी लिए हैं. लोगों का आरोप है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गाड़ी में ही बैठे रहते हैं मगर उनके द्वारा न तो अपने दामाद को रोका जाता है और न ही शिकायत पर कोई सुनवाई की जाती है.
सवाल पूछने पर भाग निकले बीईओप्राणपुर प्रखंड प्रमुख अमित शाह भी प्रखंड के और कई विद्यलयों के शिक्षकों द्वारा ऐसी शिकायत मिलने की बात कह रहे हैं. दामाद के साथ स्कूल जांच के दौरान मौजूद प्राणपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संतोष कुमार से इस मामले में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने सवाल पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने शाही अंदाज में सेलिब्रेट किया बर्थ डे, चार्टर प्लेन में केक काटकर मनाया जश्न
ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए देगा पटना का हनुमान मंदिर
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कटिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 11, 2019, 11:42 AM IST
Loading...