उधार न चुकाने पर युवक को फांसी से लटकाया, लोगों ने देखा तो बची जान

अस्पताल में भर्ती युवक
- ETV Bihar/Jharkhand
- Last Updated: June 18, 2017, 10:36 AM IST
बिहार के किशनगंज में महज चंद रुपयों के लिये एक युवक को जिंदा फांसी पर लटका देने का मामला सामने आया है. घटना जिले के बेलवा पंचयत की है. जानकारी के मुताबिक बेलवा पंचायत के बगल के ही टगंनमाड़ी पंचायत का रहने वाला मुन्ना नाम के युवक ने बेलवा के शाहबाज को 1200 रूपया उधार दिया था ,जिसका वह लगातार तगादा कर रहा था.
शहबाज द्वारा पैसे नहीं दे पाने की स्थिति में मुन्ना ने अपने लोगों के साथ मिलकर उसे घर से उठा लिया और मारपीट की. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो पास के ही पेड़ में फांसी पर टांग दिया. परिजनों के द्वारा गांववाले को खबर करने पर लोगों ने उसे पेड़ से उतारा और सदर अस्पताल लाया.
युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
शहबाज द्वारा पैसे नहीं दे पाने की स्थिति में मुन्ना ने अपने लोगों के साथ मिलकर उसे घर से उठा लिया और मारपीट की. इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरा तो पास के ही पेड़ में फांसी पर टांग दिया. परिजनों के द्वारा गांववाले को खबर करने पर लोगों ने उसे पेड़ से उतारा और सदर अस्पताल लाया.
युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.