किशनगंज में बाढ़ के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त
बिहार के कई जिलों में बाढ़ कि स्थिति अब बिगाड़ने लगी है. खासकर किशनगंज में बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है.राज्य सरकार के आपदा प्रवंधन विभाग ने किशनगंज में राहत और बचाओ के काम को तेज करने के लिए दूसरे जिलों से NDRF और SDRF के जवानों को भेजा है.
- ETV Bihar/Jharkhand
- Last Updated: August 13, 2017, 12:01 PM IST
बिहार के कई जिलों में बाढ़ कि स्थिति अब बिगाड़ने लगी है. खासकर किशनगंज में बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है.
राज्य सरकार के आपदा प्रवंधन विभाग ने किशनगंज में राहत और बचाओ के काम को तेज करने के लिए दुसरे जिलों से NDRF और SDRF के जवानों को भेजा है.
आपदा प्रवंधन विभाग के अपर सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि किशन गंज के साथ साथ पुरनिया के भी तीन प्रखंड में भी बाढ़ कि स्थिति बिगड़ गई है.
बचाओ कार्य के लिए बिहटा से NDRF कि एक टीम को पुरनिया भेजा गया है, वहीं किशनगंज के लिए सुपौल, मधेपपूरा से भी अतिरिक्त टीम को भेजा गया है, कुमार ने बताया कि किशनगंज नाव हादसा में एक कि मौत की सुचना मिली है, फ़िलहाल रेस्क्यू टीम हादसे के बाद जांच कर रही है.
राज्य सरकार के आपदा प्रवंधन विभाग ने किशनगंज में राहत और बचाओ के काम को तेज करने के लिए दुसरे जिलों से NDRF और SDRF के जवानों को भेजा है.
आपदा प्रवंधन विभाग के अपर सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि किशन गंज के साथ साथ पुरनिया के भी तीन प्रखंड में भी बाढ़ कि स्थिति बिगड़ गई है.
बचाओ कार्य के लिए बिहटा से NDRF कि एक टीम को पुरनिया भेजा गया है, वहीं किशनगंज के लिए सुपौल, मधेपपूरा से भी अतिरिक्त टीम को भेजा गया है, कुमार ने बताया कि किशनगंज नाव हादसा में एक कि मौत की सुचना मिली है, फ़िलहाल रेस्क्यू टीम हादसे के बाद जांच कर रही है.