14.5 करोड रुपए के ब्राउन सुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Demo Pic
बिहार के किशनगंज जिला से एसएसबी ने दो तस्करों को 14.5 करोड रूपए मूल्य के 2.9 किलोग्राम अवैध ब्राउन सुगर के साथ कल शाम धर दबोचा.
- भाषा
- Last Updated: July 23, 2017, 8:17 PM IST
बिहार के किशनगंज जिला के सीमावर्ती इलाके से सशस्त सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने पडोसी राज्य पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी दो तस्करों को 14.5 करोड़ रुपए मूल्य के 2.9 किलोग्राम अवैध ब्राउन सुगर के साथ कल शाम धर दबोचा.
एसएसबी की 12वीं बटालियन के उपसमादेष्टा कुमार सुंदरम ने आज यहां बताया कि ब्राउन सूगर की उक्त खेप के साथ कल शाम गिरफ्तार तस्करों के नाम भुली बीबी और बुद्धदेव विश्वास हैं.
उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग निवासी गिरफ्तार ये लोग ब्राउन सूगर की उक्त खेप को सिलिगुडी किसी को आपूर्ति करने जा रहे थे तभी उन्हें किशनगंज जिला से सटे दार्जिलिंग के विधानगर थाना के मुरारीगाछ चेकपोस्ट पर तलाशी के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएसबी की 12वीं बटालियन के उपसमादेष्टा कुमार सुंदरम ने आज यहां बताया कि ब्राउन सूगर की उक्त खेप के साथ कल शाम गिरफ्तार तस्करों के नाम भुली बीबी और बुद्धदेव विश्वास हैं.
उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग निवासी गिरफ्तार ये लोग ब्राउन सूगर की उक्त खेप को सिलिगुडी किसी को आपूर्ति करने जा रहे थे तभी उन्हें किशनगंज जिला से सटे दार्जिलिंग के विधानगर थाना के मुरारीगाछ चेकपोस्ट पर तलाशी के क्रम में गिरफ्तार कर लिया गया.