मजदूर के बेटे का कमाल, मैट्रिक परीक्षा में लाया चौथा स्थान
बिहार में किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के टुपामारी गांव में एक हरिजन परिवार के घर आज खुशी का ठिकाना नहीं है. मैट्रिक परीक्षा का चौथा टॉपर अनिल इसी घर में पला-बढ़ा है.
- ETV Bihar/Jharkhand
- Last Updated: June 22, 2017, 11:14 PM IST
बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड का एक छोटा सा गांव टुपामारी. इस गांव में है एक हरिजन परिवार जिसके घर आज खुशी का ठिकाना नहीं है. मैट्रिक परीक्षा का चौथा टॉपर अनिल इसी घर में पला-बढ़ा है.
गरीबी में पैदा हुए अनिल की इस सफलता पर स्कूल, परिवार, गांववासी और पूरा जिला गर्व कर रहा है. उसके पिता विशनलाल दूसरे के यहां मजदूरी कर अपने एवं परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
पिता के मुताबिक लड़का बहुत ही मेधावी है और बराबर पढाई किया करता था. वे भी उसके पढाई में काफी मदद करते थे, ताकि वह आगे कुछ कर सके. वह गांव के ही काजलमानी में कोचिंग पढ़ने जाया करता था, जहां शिक्षकों ने भी खूब मेहनत की.
आर्थिक तंगी के बाबजूद उसकी पढाई बाधित न हो इसका ख्याल रखा. अनिल के पिता ने बताया कि वह बैंक में नौकरी करना चाहता है और देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देना चाहता है.
गरीबी में पैदा हुए अनिल की इस सफलता पर स्कूल, परिवार, गांववासी और पूरा जिला गर्व कर रहा है. उसके पिता विशनलाल दूसरे के यहां मजदूरी कर अपने एवं परिवार का भरण-पोषण करते हैं.
पिता के मुताबिक लड़का बहुत ही मेधावी है और बराबर पढाई किया करता था. वे भी उसके पढाई में काफी मदद करते थे, ताकि वह आगे कुछ कर सके. वह गांव के ही काजलमानी में कोचिंग पढ़ने जाया करता था, जहां शिक्षकों ने भी खूब मेहनत की.
आर्थिक तंगी के बाबजूद उसकी पढाई बाधित न हो इसका ख्याल रखा. अनिल के पिता ने बताया कि वह बैंक में नौकरी करना चाहता है और देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देना चाहता है.