प्रतीकात्मक तस्वीर.
रिपोर्ट – उधव कृष्ण
पटना. प्रदेश में सर्दी का असर बढ़ने वाला है. अगले दो दिनों में ठंड का असर ज्यादा होगा. न्यूनतम तामपान में 02 से 04 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से कनकनी महसूस हो सकती है. हालांकि, अनुमान है कि अधितम तापमान ज्यों का त्यों बना रहेगा, मगर उसमें भी आंशिक रूप से कमी होने की संभावना जताई गई है.
न्यूनतम तापमान में आई कमी
न्यूनतम तापमान में भारी कमी आने से राज्य में ठंड बढ़ गई है. पटना में 4-5 डिग्री तक पारा लुढ़क गया है. पटना मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि खगड़िया और फारबिसगंज को छोड़कर पूरे प्रदेश में पछुआ हवा का असर बढ़ रहा है. जिससे लोगों को ठंड और कनकनी महसूस हो रही है. पटना में 29 जनवरी की सुबह को घना कोहरा भी दिखा था.
गया सबसे ठंडा, किशनगंज सबसे गर्म
राज्यभर में सबसे ठंडा जिला गया रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. वहीं बिहार में सर्वाधिक उच्चतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस किशनगंज में रिकॉर्ड किया गया. खगड़िया में भी न्यूनतम तापमान में 06 डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई. जबकि पांच दिनों के बाद पटना का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया. हालांकि, धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी देखी जा रही है.
01 फरवरी से फिर से बढ़ेगी ठंड
मौसम वैज्ञानिक सौरव कुमार का कहना है कि दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 02 से 04 डिग्री तक की और गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी. सुबह और शाम में ठंड का एहसास होगा. अगले 05 दिनों तक पछुआ हवा से सर्दी बढ़ने के आसार हैं. वैसे, पटना मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी. उसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. अगले दो दिनों तक दक्षिण पूर्व भाग के भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया को छोड़कर पटना समेत बाकी जिलों में कोहरे का प्रभाव बना रह सकता है. मंगलवार को उत्तर बिहार में कोहरे की सघनता बढ़ने का अनुमान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar weather, PATNA NEWS
सनी देओल से बॉबी देओल तक, क्या है आपके फेवरेट एक्टर्स के असली नाम, लिस्ट में हैं ये 9 चहेते स्टार्स
Celeb Education : मोनालिसा और अक्षरा सिंह से आम्रपाली दुबे तक, किसी के पास है ग्रेजुएशन की डिग्री तो कोई है 12वीं पास
रोल मांगने गए थे डैनी डेन्जोंगपा, डायरेक्टर ने ऑफर की गार्ड की नौकरी, फिर लिया बदला और...