राकेश कुमार
लखीसराय. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के आठवें चरण का मतदान कल यानि 24 नवंबर को होना है. आठवें चरण में बिहार के लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच और छह समेत कुल 13 पंचायतों में मतदान होना है. हालांकि, प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों (Naxal Terror) के बंद के बीच चुनाव कराना एक तरह से बड़ी चुनौती भी मानी जा रही है. प्रशासन के अनुसार चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मंगलवार को लखीसराय (Lakhisarai) के डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सुशील कुमार ने सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में सभी पेट्रोलिंग पार्टी और पीठासीन पदाधिकारी को बिफ्रींग कर मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया है.
बता दें, सूर्यगढ़ा प्रखंड के कुल 13 पंचायतों मे 180 मतदान केंद्र बनाया गया है, जिस पर कुल 95 हजार 90 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें, जिसमे 1,346 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. कुल 1080 मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है.
डीएम ने मतदाताओं से की अपील
चुनाव की तैयारियों लेकर डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में आठवें चरण के चुनाव में अब तक के सबसे अधिक 13 पंचायत शामिल है, जहां 180 मतदान केंद्र है. सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. कुल 1080 मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है.100 से अधिक पीसीपीपी पार्टी बनाई गई है. डीएम ने मतदाताओं से भी अपील करते हुये कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने अवश्य जाएं.
पहाड़ी इलाकों में होगी गश्ती
वहीं एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि नक्सली बंदी के दौरान मतदान शांतिपूर्ण करवाना चुनौती है,आधा दर्जन पंचायत नक्सल प्रभावित है. लेकिन, पूरी तैयारी कर ली गई. अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है. एसएसबी, एसटीएफ के अलावे जिला पुलिस बड़ी संख्या में सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेगें. मतदान को लेकर लगातार नक्सलियों के खिलाफ पहाड़ी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. मतदान के दौरान भी लगातार पहाड़ी इलाके में एसएसबी और एसटीएफ के द्वारा गश्ती की जाएगी. यहां मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और दोपहर 3 बजे समाप्त हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar Panchayat Chunaw, Bihar Panchayat Election, Bihar panchayat elections, Naxal terror