लखीसराय. पंचायत चुनाव से पहले बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) में हथियार तस्करी (Arms Smuggling) का पर्दाफाश हुआ है. मेदनीचौकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किरणपुर ठाला स्थित पान दुकान मे छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने पान दुकानदार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चार पिस्टल, आठ मैगजीन बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक उनको यह सूचना मिली थी कि पान दुकान से हथियारों की तस्करी (Arms Smuggler Racket) होने वाली है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने यहां दबिश दी तो उसे देखते ही डिलिवरी लेने वाला और देने वाला दोनों मौके से फरार हो गये.
इस दौरान मेदनीचौकी थाना अध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने दुकान में छापेमारी कर एक थैले में रखे चार पिस्टल, आठ मैगजीन के साथ पान दुकानदार को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपी की पहचान मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के झपानी गांव निवासी निशांत कुमार उर्फ बंटी के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने बताया कि रविश डाॅन के द्वारा हथियारों की तस्करी की जानी थी लेकिन ऐन मौके पर पुलिस की कार्रवाई से मुख्य तस्कर फरार हो गया और पान दुकानदार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उन्होंने कहा कि जब्त किये गये सभी पिस्टल और मैगजीन मुंगेर में बने हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के आधार पर हथियार तस्करी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
उन्होंने बताया कि रविश डॉन का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2007 में सूरत के एक हीरा व्यापारी के बेटे के अपहरण मामले में भी वो आरोपी है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arms Smuggling, Bihar Panchayat Chunaw, Bihar Panchayat Election, Crime News