अविनाश सिंह
लखीसराय. कहते हैं कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. कुछ ऐसा ही वाकया लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में देखने को मिला. यहां पटखनी खाते ही एक पहलवान की मौत हो गई. पहलवान की मौत का कारण क्या था यह तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन घटना के बाद से तनाव का माहौल जरूर बन गया है. मृतक पहलवान पटना जिले के मोकामा के शिवनार गांव का त्रिपुरारी कुमार उर्फ शिवम कुमार था. पहलवान की मौत के बाद अब कोई भी सामने नहीं आ रहा है. चर्चा इस बात की भी हो रही है कि पहलवानी के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से आदेश भी नहीं लिया गया था. मामले में अब एसपी ने कार्रवाई करने की बात कही है.
पटखनी खाने के बाद नहीं उठ पाया दोबारा
दरअसल, हर साल बसंत पंचमी के मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होता है. जिसमें बिहार के विभिन्न जिले के पहलवान शामिल होते हैं. इस साल भी बसंत पंचमी के अवसर पर दंगल का आयोजन किया गया था. इसी दौराम कुछ राउंड की कुश्ती के बाद पहलवान त्रिपुरारी का मुकाबला मेजबान गांव के ही पहलवान मनसुख यादव के पुत्र पवन यादव के साथ हुआ. इस दौरान जैसे ही पवन ने त्रिपुरारी को पटखनी दी, तो वह दोबारा उठ नहीं पाया.
लोगों ने त्रिपुरारी के शरीर को टटोला तो उसकी सांसें जा चुकी थी. स्थानीय लोगों ने इसकी खबर तत्काल मेदनी चौकी थाना की पुलिस को दी. घटना की सूचना पर मेदनी चौकी पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आयोजक और रेफरी की खोज की जा रही है. हालांकि घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और आयोजक वहां से भाग खड़े हुए.
एसपी ने कहा-होगी कार्रवाई
इस घटना को लखीसराय के एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता के लिए आयोजक द्वारा स्थानीय प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी. घटना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है. हालांकि अभी तक मृतक पहलवान के परिजनों द्वारा किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. परिजनों के आवेदन के आधार पर घटना की जांच की जांचकर कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News