होम /न्यूज /बिहार /Lakhisarai: शिकायतों के निःशुल्क निपटारे के लिए 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 12 बेंच पर होगी सुनवाई

Lakhisarai: शिकायतों के निःशुल्क निपटारे के लिए 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 12 बेंच पर होगी सुनवाई

लखीसराय में व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 

लखीसराय में व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज डी.के जायसवाल और एडीजे-4 संजय कुमार की देखरेख में लोक अदालत के लिए कुल ...अधिक पढ़ें

    अविनाश कुमार

    लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिला व्यवहार न्यायालय में आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज डी.के जायसवाल और एडीजे-4 संजय कुमार की देखरेख में लोक अदालत के लिए कुल 12 बेंच का गठन किया गया है. यहां अलग-अलग वादों का समझौते के आधार पर निष्पादन किया जायेगा. सुबह 10 बजे से शाम के पांच बजे तक सिविल कोर्ट लखीसराय और हाल ही में उद्घाटन हुए रेलवे कोर्ट में किया जायेगा.

    इससे पूर्व अलग-अलग विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निबटारे को लेकर निर्देशित किया गया. सभी बेंच पर मौजूद न्यायिक पदाधिकारी और कर्मी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. इसके साथ न्यायिक कर्मियों को संबंधित बेंच पर लोक अदालत के दिन हर हाल में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

    12 बेंच में मामलों का होगा निपटारा

    – बेंच संख्या 1 पर मैट्रिमोनियल, परिवारवाद, सिविल, उपभोक्ता फोरम, भूमि अधिग्रहण, बीएसएनएल के वाद संबंधित मामले का निपटारा किया जायेगा. इसके लिए न्यायिक पदाधिकारी के रूप में प्रिंसिपल जज जयप्रकाश, न्यायिक कर्मी शिवशंकर प्रसाद, मोनिका साहनी सहित असिस्टेंट प्रियंका कुमारी और धनंजय कुमार मौजूद रहेंगे.

    – बेंच संख्या 2 पर विद्युत विभाग के मामलों का निपटारा किया जायेगा. इसके लिए एडीजे-1 पाठक आलोक कौशिक, अधिवक्ता अशोक कुमार ठाकुर, उमेश चंद्रा, विकास कुमार सहित मनोज कुमार मौजूद रहेंगे.

    – बेंच संख्या 3 पर बैंक से जुड़े मामलों का निपटारा करने के लिए एडीजे-5 संदीपक कुमार सिंह, अधिवक्ता सितेश सुधांशु, संत कुमार, कर्मी सोनू कुमार, कन्हैया मालवीय मौजूद रहेंगे.

    – बेंच संख्या 4 पर एमएसीटी, वन विभाग, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मामलों का निपटारा करने के लिए एडीजे-3 श्रीराम झा, अधिवक्ता रंजीत कुमार, सुधा कुमारी, साकेत कुमार, अवधेश चौधरी, अवनीश कुमार मौजूद रहेंगे.

    – बेंच संख्या 5 पर सीजेएम कोर्ट के क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस के लिए सीजेएम कुमार कौशल किशोर, अधिवक्ता कुमार सत्यम, कर्मी गौरव कुमार, प्रभाकर कुमार मौजूद होंगे.

    – बेंच संख्या 6 पर एसीजेए-1 व एसीजेएम-2 के क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस के लिए एसीजेएम-2 दिव्य प्रकाश, अधिवक्ता रंजीत कुमार, यतिंद्र नाथ सिंह, कर्मी श्रुति राज, अमूल्य रत्न मुखर्जी, राकेश कुमार मौजूद होंगे.

    – बेंच संख्या 7 पर जेएम-1 के क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस का निपटारा करने के लिए जूडिशियल मजिस्ट्रेट-1 नरेश महतो, अधिवक्ता निवास पासवान, रविशंकर, कर्मी जयदेव कुमार तांती, मो. जियाउल हक मौजूद होंगे.

    – बेंच संख्या 8 पर एसडीजेएम कोर्ट के मामले, ग्राम कचहरी, वन विभाग एवं माइनिंग से संबंधित वादों का निपटारा किया जायेगा. इसके लिए एसडीजेएम तनवीर कौर, अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, रोहिणी दास मौजूद रहेंगे.

    – बेंच संख्या 9 रेलवे कोर्ट के क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस का निपटारा करेगी. इसके लिए रेलवे जूडिशियल मजिस्ट्रेट श्रेया मिश्रा, अधिवक्ता पवन कुमार सिंह, मो. जफरूद्दीन, कर्मी राजीव कुमार मिश्रा, अमरजीत कुमार मौजूद होंगे.

    – बेंच संख्या 10 पर जेएम-1 कोर्ट के क्रिमिनल कंपाउंडेबल केस का निपटारा किया जायेगा. इसके लिए जेएम-1 देवव्रत कुमार, अधिवक्ता सदन प्रसाद महतो, अजय कुमार निराला, कर्मी अभिजीत कुमार, मयंक कुमार मौजूद होंगे.

    – बेंच संख्या 11 पर जेएम-1 राजू कुमार साह कोर्ट के कंपाउंडेबल केस के लिए जेएम-1 राजू कुमार साह, अधिवक्ता बासुकी नंदन सिंह, मदन साह, कर्मी अंकित राज, कुमार नीरज नारायण मौजूद रहेंगे.

    – बेंच संख्या 12 पर जेएम-1 पप्पू कुमार पंडित के कोर्ट से जुड़े वाद के लिए जेएम-1 पप्पू कुमार पंडित, अधिवक्ता शिवेश कुमार आदि उपस्थित होंगे.

    Tags: Bihar News in hindi, Lok Adalat

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें