दरोगा के पास आया DIG का फोन, उठाते ही पुलिस स्टेशन में छाया सन्नाटा, अफसर बोला- तुम सब...
Last Updated:
Lakhisarai Latest News: बिहार के लखीसराय में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है. वह शख्स डीआईजी बनकर थानों में फोन कर दरोगा को धमकाता था. जब पुलिस ने नंबर की जांच की तो पुलिस के अफसरों के होश उड़ गए. आइए जानते हैं पूरा मामला.
फोन पर फर्जी डीआईजी बनकर कॉल करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. लखीसराय. बिहार के लखीसराय से एक मामला सामने आया है. जहां दरोगा के पास एक अंजान नंबर से कॉल आता है. जब दरोगा उसे उठाता है तो उधर से एक शख्स बोलता है कि मैं डीआईजी बोल रहा हूं. सुनते ही पूरे पुलिस स्टेशन के पसीने छूट जाते हैं. जब पुलिस उस नंबर की जांच करते हैं तो चौंकाने वाला मामला सामने आता है. जिसे जानकर पुलिस अफसर को जोरों का गुस्सा आता है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
फर्जी डीआईजी बनकर पुलिस पदाधिकारियों को फोन कर परेशान करने वाले युवक को रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने धर दबोचा है. गिरफ्तार फर्जी डीआईजी के पास से पुलिस ने दो बोतल विदेशी शराब भी जब्त की है. गिरफ्तार युवक रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नदियावा का रहने वाला बताया जा रहा है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष की मानें तो छोटू कुमार उर्फ दिलखुश ने थानाध्यक्षों को फोन कर अपने आपको डीआईजी बताते हुए गलत सूचना देता था और थानाध्यक्ष आदेश कर अवैध बालू खनन, शराब और पशु तस्कर की सूचना देकर पुलिस को डायवर्ट करने का काम करता था. जिससे पुलिस पदाधिकारियों को काफी परेशानी होती थी.
कुंभ मेला को लेकर बोले मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, साधू-संतों को दी बड़ी चेतावनी, कहा- किसी भी हिंदू ने…
कल देर शाम शराब के नशे में थानाध्यक्ष को डीआईजी बोलकर फोन किया. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उस नंबर की जांच कर युवक को धर दबोचा. युवक के पास से दो बोतल विदेशी शराब भी बरामद की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह शराब तस्करी का धंधा में जुटा हुआ है. वहीं गिरफ्तार छोटू ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर से किसी ने फोन कर डीआईजी बोलकर थानाध्यक्ष को फोन कर रहा था. हालांकि रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
अधिक जानकारी देते हुए दरोगा ने बताया कि आरोपी शराब के नशे में डीआईजी बनकर फोन करके धमकाता था. इतना ही नहीं वह शराब की डिलीवरी भी करता था और 2 बोतल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. वहीं आरोपी युवक ने बताया कि शराब मेरे पास नहीं था और मैं डीआईजी बनकर फोन नहीं करता था, मेरे नाम से सिम था मेरे मोबाइल से कोई डीआईजी बनकर फोन करता था, मैं तो पढ़ाई करता हूं.
About the Author
अभिजीत चौहान
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.
और पढ़ें