होम /न्यूज /बिहार /दंगल में हर दांव पर बज रही थी तालियां, पटखनी खाते ही चित हुआ पहलवान, हो चुकी थी मौत

दंगल में हर दांव पर बज रही थी तालियां, पटखनी खाते ही चित हुआ पहलवान, हो चुकी थी मौत

बिहार के लखीसराय में एक पहलवान की दंगल में ही मौत हो गई (सांकेतिक फोटो)

बिहार के लखीसराय में एक पहलवान की दंगल में ही मौत हो गई (सांकेतिक फोटो)

Wrestler died in Ring: दंगल प्रतियोगिता का आयोजन बिना अनुमति के ही करवाया गया था. दंगल प्रतियोगिता में हुए इस हादसे के ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पहलवान की मौत की घटना लखीसराय की है
सरस्वती पूजा के मौके पर दंगल का आयोजन किया गया था
पुलिस के मुताबिक दंगल के लिये आयोजकों द्वारा अनुमति नहीं ली गई थी

लखीसराय. हर साल की तरह इस साल भी आयोजित दंगल में पहलवानों के हर दांव पर तालियां बज रही थीं लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि सभी सन्न रह गए. दंगल में पटखनी खाते ही पहलवान चित हो गया. रेफरी सहित लोगों ने जब करीब जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. घटना बिहार की है जहां के लखीसराय जिले में ये वाकया हुआ.

लखीसराय के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में पटखनी खाते ही एक पहलवान की मौत हो गई है. मृतक पहलवान पटना जिले के मोकामा के शिवनार गांव के त्रिपुरारी कुमार उर्फ शिवम कुमार का था. बताया जाता है कि अवगिल रामपुर पंचायत के ग्राम कचहरी कार्यालय के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी बसंत पंचमी के अवसर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. हुसैना गांव के मनसुख यादव के पुत्र पवन यादव से शिवम कुमार की भिड़ंत हुई थी.

इस दौरान दंगल में लगातार दांव लग रहे थे और लोग खूब तालियां भी बजा रहे थे. तभी पवन यादव से शिवम पटखनी खा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई और आयोजक वहां से भाग खड़े हुए. सूचना मिलने पर मेदनी चौकी पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और आयोजक और रेफरी की खोज में जुटी है. मृतक के भाई रामकुमार बताते है कि मृतक त्रिपुरारी दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने लखीसराय के हुसैना गांव पहुंचा था, जहां दंगल के दौरान मौत की खबर मिली है.

इस घटना की जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में दंगल प्रतियोगिता में पहलवान त्रिपुरारी कुमार की मौत मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं. एसपी पंकज कुमार ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता के लिए आयोजक द्वारा अनुमति नहीं ली गई थी. बिना अनुमति के ही दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. परिजनों के द्वारा आवेदन मिलते हीं जांच के बाद आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

Tags: Indian Wrestler, Wrestler, Wrestling

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें