होम /न्यूज /बिहार /Madhepura: कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, जाने कैसी चल रही तैयारी

Madhepura: कोरोना को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, जाने कैसी चल रही तैयारी

X
कोविड

कोविड test की सांकेतिक तस्वीर.

Covid-19: डीपीएम प्रिंस कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारी के साथ बैठक की गई है. इसमें अस्पताल को दुरु ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- रविकांत कुमार

मधेपुरा. देश में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में है. जिले के सभी अस्पतालों में कोरोना वायरस के निबटने के लिए मुकम्मल तैयारी का निर्देश दे दिया गया है. इस मामले की जानकारी देते हुए डीपीएम प्रिंस कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.

सभी अस्पतालों के चिकित्सा प्रभारी के साथ बैठक कर अस्पताल की विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने, कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने, ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में रखने, जांच का दायरा बढ़ाने, सेनिटाइजेशन कराने और मरीज का ट्रेवल हिस्ट्री रखने का निर्देश दिया गया है.

अस्पतालों में कराई जा रही संक्रमण की जांच
डीपीएम ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ-साथ सभी अस्पतालों में लगातार कोरोना जांच कराई जा रही है. जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. सदर अस्पताल का 2-2 ऑक्सीजन प्लांट है. दोनों ही ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण रूप में संचालन हो रहा है. जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर या कंसंट्रेटर खाली है, उसे भरकर रखने का निर्देश दिया गया है. डीएपीएम प्रिंस कुमार ने बताया कि हम लोग लगातार तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं.

कोरोना से निपटने को की गई है तैयारी
इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए मुकम्मल तैयारी पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि मधेपुरा में मेडिकल कॉलेज की भी सुविधा होने की वजह से हमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो जाते हैं, तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना है. सीएस ने बताया कि कोरोना से संबंधित दवाई भी जिले के सभी अस्पतालों को उपलब्ध करा दिया गया है. जरा सी भी अगर शंका हो, तो तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचकर कोरोना जांच अवश्य करा लें. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम की भी रणनीति बनाई जा रही है.

Tags: Coronavirus, Madhepura news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें