रिपोर्ट-रविकांत कुमार
मधेपुरा. कृषि के क्षेत्र में रोज नए-नए तकनीक विकसित किए जा रहे हैं. नैनो यूरिया के बाद अब ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव करवाना संभव हो रहा है. मधेपुरा कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद्र के द्वारा ड्रोन स्प्रे का सफल परीक्षण कर किसानों को जागरूक किया जा रहा है.
किसानों को बताया जा रहा है कि अगर ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा का छिड़काव करते हैं, तो इससे किसानों को काफी फायदा होगा. समय, रुपए और दवा की बचत होगी. फसल पर अच्छे से कीटनाशक दवा का छिड़काव होने से पैदावार भी बढ़ेगी.
कृषि विज्ञान अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विपुल कुमार ने बताते हैं कि ऑटोमेटिक सेंसर युक्त यह ड्रोन महज 6 मिनट में ही एक एकड़ खेत में स्प्रे कर देता है.
10 लीटर का लगा हुआ है टैंक
इस ड्रोन के बारे में जानकारी देते हुए ऑर्गेनिक मैनेजर प्रतीक कुमार ने बताया कि इस ड्रोन में 10 लीटर का टैंक लगा हुआ है. जिसमें 10 लीटर पानी के साथ जिस दवा का छिड़काव करना चाहते हैं उस दवा को मिला लें. उसके बाद इसका छिड़काव करें.
वे कहते हैं कि इस दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखना पड़ता है. जैसे कि इस ड्रोन के डिवाइस को लेकर आप अपनी खेत के चारों मेर पर घूम लें अथवा गूगल मैप के जरिए खेत की मैपिंग कर लें. इसके बाद इसे ऑटोमेटिक मोड में देकर इसका एक्सप्रेस शुरू कर दें.
कैमरे से प्राप्त कर सकते हैं फसल की स्थिति की तस्वीर
यह ड्रोन महज 6 मिनट में आपकी एक एकड़ खेत में बारीकी से स्प्रे कर देगा. इसके साथ ही इस मशीन में आप कैमरा भी सेट करवा सकते हैं. जो आपकी फसलों की तस्वीर खींचकर आपको यह जानकारी देगा कि फसल में कहां-कहां कीड़ा लगा हुआ है और कहां-कहां पर्याप्त मात्रा में स्प्रे हुआ है या नहीं.
तो इस तकनीक को अपनाकर आप बेहतर पैदावार पा सकते हैं. ऑर्गेनिक मैनेजर प्रतीक कुमार ने बताया किअगर कोई किसान अपने खेतों में स्प्रे करवाना चाहता है तो वह संपर्क करें.
दो दिन पहले दें सूचना
ऑर्गेनिक मैनेजर प्रतीक कुमार ने बताते हैं इस ड्रोन का इस्तेमाल आपमहज 500 रुपए में कर सकते हैं.प्रदीप कुमार का कहना है कि अगर आप अपनी खेतों में स्प्रे करवाना चाहते हैं तो इसके लिए दो दिन पूर्व हमें सूचना दें. उसके बाद हम आपके गांव तक आकर खेतों में स्प्रे कर देंगे. इसके लिएमोबाइल नंबर 9873887876 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Madhepura news