बिहार के मधेपुरा (Madhepura) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या (murder) कर दी गई है. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर का है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि शाहपुर गावं में मेला के दौरान दुर्गा जागरण का आयोजित किया गया था, जिसमें दो पक्षों में विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर मेला परिसर के बाहर गोलीबारी हो गई, जिसमें एक युवक को पेट में गोली लग गई. गंभीर हालत में युवक को ग्वालपाड़ा पीएचसी लाया गया, जहां से उसे मधेपुरा रेफर किया गया. मधेपुरा आने के दौरान रस्ते में ही युवक की मौत हो गई.
बता दें कि सोमवार को जमुई शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा था. शहर के बोधवन तालाब इलाके में एक के मोबाइल व्यवसाई के घर बदमाशों ने हमला बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ की. तोड़फोड़ के दौरान बदमाशों ने लगभग दो दर्जन राउंड गोलियां भी चलाई थीं. घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग से पूरा परिवार दहशत में है.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई. सोमवार की रात आधा दर्जन की संख्या में
शहर के बोधवन तालाब इलाके के मोबाइल व्यवसाई छोटू भगत के घर पर पहुंचे और अचानक से हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों ने सबसे पहले व्यवसायी की कार और खिड़कियां के शीशे तोड़ डाले. शीशे तोड़ने के बाद बादमाशों ने घर में घुसकर भी कई सामान को नुकसान पहुंचाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2019, 14:30 IST