बिहार के मधेपुरा में यौन शोषण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बिहार पुलिस का सिपाही पहले तो एक महिला की अस्मत को तीन साल तक तार तार करता रहा फिर शादी की बात करने पर मारपीट शुरू कर दी. हालांकि मधेपुरा एसपी कार्यालय में पदस्थापित इस आरोपी सिपाही की करतूत सामने आने पर एसपी ने त्वरित संज्ञान लिया और उसे लाइन हाजिर कर दिया.
दरअसल नालंदा जिले की रहने वाली एक महिला पति की मौत के बाद अनुकंपा पर रेलवे में नौकरी करती है. यह महिला दो बच्चों की मां भी है, लेकिन बिहार पुलिस के सिपाही विकास कुमार ने इसे शादी करने का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. करीब तीन सालों तक पति-पत्नी के तौर पर हने के बाद बज महिला ने कोर्ट मैरिज की बात कही तो वह मारपीट पर उतर आया.
पीड़ित महिला को एक सामाजिक कार्यकर्ता मंजू शर्मा का साथ मिला. जिसके बाद दोनों एक साथ एसपी मधेपुरा से मिलने पहुंचीं. दरअसल आरोपी सिपाही एसपी कार्यालय में ही कार्यरत है और वही पीड़ित महिला को लेकर मधेपुरा आया था.
पीडिता ने मधेपुरा पहुचकर एसपी संजय कुमार से मिलकर न्याय की गुहार लगायी तो एसपी तत्काल संज्ञान लेते हुए सिपाही विकास कुमार को लाइन हाजिर कर दिया. एसपी ने कहा कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 30, 2019, 12:23 IST