मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने पंडौल थाना क्षेत्र के हाटी गांव में एक दैनिक अखबार के पत्रकार प्रदीप कुमार को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायल पत्रकार को परिजनों और ग्रामीणों ने दरभंगा स्थित डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति ठीक बताई है.
घटना रविवार रात 8 बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक प्रदीप कुमार समाचार संकलन कर रोज की तरह अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारकर जख्मी कर दिया.
घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दहशत है, वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद से पुलिस आसपास के संदिग्धों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 29, 2019, 08:13 IST