भारत-नेपाल रेल परियोजना के निरीक्षण के लिए खड़ी ट्रेन
मधुबनी. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी इंडो-नेपाल रेल परियोजना (India-Nepal Train Project) का काम लगभग पूरा हो चुका है. जल्द ही मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन (Jainagar Railway Station) से जनकपुर-कुर्था के बीच रेलगाड़ी दौड़ने वाली है. जयनगर-जनकपुर रेल लाइन पर ट्रायल भी शुरू हो गया है. जनकपुरधाम के खूबसूरत नजारे को करीब से निहारना अब आसान हो जाएगा. वहीं, पूजा-अर्चना के लिए जनकपुर के जानकी मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी भी जल्द ही दूर होने वाली है.
दरअसल, मधुबनी जिले में नेपाल बॉर्डर से सटे जयनगर और नेपाल के जनकपुर-कुर्था के बीच 34 किलोमीटर लंबी रेल लाइन का काम पूरा हो चुका है. साथ ही रेलवे स्टेशन भी यात्रियों के स्वागत के लिए बन संवर कर तैयार है. रविवार को जयनगर-जनकपुर रेल लाइन पर ट्रायल भी शुरू हो गया. इस खास अवसर पर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी भी जयनगर रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे. डीआरएम की मानें तो रेल लाइन पर ट्रायल का काम पूरा होने के बाद जल्द ही इस रूट पर रेल सेवा शुरू हो जाएगी.
जनकपुरधाम माता सीता की जन्मभूमि होने के चलते न सिर्फ हिन्दुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल है, बल्कि पर्यटन स्थल के रूप में भी अपनी पहचान रखता है. जयनगर-जनकपुर के बीच रेल का परिचालन शुरू होने से इस इलाके में श्रद्धालुओं और सैलानियों की आवाजाही बढ़ेगी. इससे अर्थव्यवस्था तो मजबूत होगी ही साथ में कला और संस्कृति की समृद्ध विरासत को भी नई पहचान मिलेगी. शायद यही वजह है कि यहां के लोग इस रूट पर रेलगाड़ी की आवाज सुनने को बेताब हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, India Nepal Relation, Madhubani news