MLA भावना झा का बड़ा आरोप, मधुबनी में VIP प्रत्याशी ने खरीदा था टिकट

भावना झा
लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस और आरजेडी के रिश्तों में दरार पड़ती नजर आ रही है.
- News18 Bihar
- Last Updated: May 27, 2019, 3:41 AM IST
बिहार में लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. महागठबंधन को बिहार में 40 में से केवल एक सीट पर जीत मिली है. किशनगंज में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. अब कांग्रेस नेता आरजेडी के सीट बंटवारे के रवैये को करारी हार के जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
महागठबंधन की करारी हार पर मधबुनी के बेनीपट्टी से कांग्रेस की विधायक भावना झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी से निलंबित भावना झा ने कहा कि मधुबनी सीट मुकेश सहनी की अगुवाई वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को देना खराब निर्णय था. वह भी उस तरह के उम्मीदवार को देना जो टिकट खरीद कर लाया था. बताते चलें कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को 454940 मतों से पराजित किया. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. शकील अहमद तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं, दरभंगा सीट से हार मिलने के बाद आरजेडी की राज्य इकाई के प्रमुख अब्दुल बारी सिद्दकी ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दकी ने अपने ही गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे गठबंधन में एक-दूसरे पर यकीन नहीं था. आरजेडी सरकार में मंत्री रह चुके सिद्दकी ने कहा कि बहुत कम समय में बने हमारे गठबंधन पर लोगों को एतबार नहीं था. एनडीए का गठबंधन बहुत पहले से था और हमलोगों से मजबूत था. यही नहीं एनडीए के गठबंधन में एक-दूसरे पर आत्मविश्वास और पूरा भरोसा भी था जिसके कारण जनता ने भी उन पर भरोसा जताया. आरजेडी नेता ने माना कि ये हार हमारे लिए एक गंभीर सवाल है. हर बिंदु पर न सिर्फ समीक्षा करने की जरूरत है बल्कि नए सिरे से संगठन बनाने की भी जरूरत है.
(इनपुट- आनंद अमृत राज)ये भी पढ़ें-
Karakat Lok sabha Result 2019, काराकाट लोकसभा रिजल्ट 2019: इन वजहों से हारे नीतीश कुमार के सबसे बड़े ‘दुश्मन’
रविशंकर प्रसाद ने 'शत्रु' को किया 'खामोश', कायस्थ वोटरों ने बिहारी बाबू से किया किनारा
बिहार: मोदी-नीतीश के आगे ऐसे फेल हो गई महागठबंधन की सोशल इंजीनियरिंग
महागठबंधन की करारी हार पर मधबुनी के बेनीपट्टी से कांग्रेस की विधायक भावना झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी से निलंबित भावना झा ने कहा कि मधुबनी सीट मुकेश सहनी की अगुवाई वाली विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को देना खराब निर्णय था. वह भी उस तरह के उम्मीदवार को देना जो टिकट खरीद कर लाया था. बताते चलें कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार यादव ने विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार बद्री कुमार पूर्वे को 454940 मतों से पराजित किया. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री और निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. शकील अहमद तीसरे स्थान पर रहे.
वहीं, दरभंगा सीट से हार मिलने के बाद आरजेडी की राज्य इकाई के प्रमुख अब्दुल बारी सिद्दकी ने बड़ा बयान दिया है. सिद्दकी ने अपने ही गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे गठबंधन में एक-दूसरे पर यकीन नहीं था. आरजेडी सरकार में मंत्री रह चुके सिद्दकी ने कहा कि बहुत कम समय में बने हमारे गठबंधन पर लोगों को एतबार नहीं था. एनडीए का गठबंधन बहुत पहले से था और हमलोगों से मजबूत था. यही नहीं एनडीए के गठबंधन में एक-दूसरे पर आत्मविश्वास और पूरा भरोसा भी था जिसके कारण जनता ने भी उन पर भरोसा जताया. आरजेडी नेता ने माना कि ये हार हमारे लिए एक गंभीर सवाल है. हर बिंदु पर न सिर्फ समीक्षा करने की जरूरत है बल्कि नए सिरे से संगठन बनाने की भी जरूरत है.
(इनपुट- आनंद अमृत राज)ये भी पढ़ें-
Karakat Lok sabha Result 2019, काराकाट लोकसभा रिजल्ट 2019: इन वजहों से हारे नीतीश कुमार के सबसे बड़े ‘दुश्मन’
रविशंकर प्रसाद ने 'शत्रु' को किया 'खामोश', कायस्थ वोटरों ने बिहारी बाबू से किया किनारा
बिहार: मोदी-नीतीश के आगे ऐसे फेल हो गई महागठबंधन की सोशल इंजीनियरिंग