बिहार के बेगूसराय में एक दर्दनाक हादसे में मां और बेटे की मौत हो गयी. घटना बलिया थाना क्षेत्र के मछली बाजार की है.
जानकारी के मुताबिक घर में लगे पंखे का तार कट गया था जिसके कारण दरवाजे की ग्रिल में करंट आ गया. खेलते खेलते बच्चा मोहम्मद आदिल ग्रिल के पास पहुंचा तो करंट की चपेट में आ गया.
बच्चे को बचाने के लिए मां मुस्तरी खातून उसे बचाने के लिए गई वह भी बिजली की चपेट में आ गई. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा पोल से तार को किसी तरह काटा गया लेकिन इस दौरान दोनों की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 02, 2017, 11:55 IST