रिपोर्ट- अमितेश भारद्वाज
मोतिहारी. अगर आप मोतिहारी शहर में हैं और आपके पास रात गुजारने के लिए न कोई जगह नहीं है ना ही पॉकेट में इतने पैसे कि होटलों में रात बिता सकें तो चिंता नहीं करें. बस सदर अस्पताल आ जाएं. नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार द्वारा सदर अस्पताल में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत आश्रय स्थल बनाया गया है. जिसका संचालन नगर निगम, मोतिहारी करता है. यहां एक साथ 50 ऐसे व्यक्तियों के लिए ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की गई है. खासतौर से वैसे व्यक्ति रह सकते हैं, जिनके परिजन सदर अस्पताल में भर्ती हैं या फिर कोई किसी काम से मोतिहारी आया हो और रात हो गई हो या जिनका अपना कोई ठिकाना नहीं हो.
मात्र 30 रुपए में मिलता है पौष्टिक खाना
आश्रय स्थल पर रसोईया की भी व्यवस्था की गई है, जो यहां ठहरने वाले जरूरतमंदों को ऑर्डर के अनुसार मात्र 30 रुपए में खाना उपलब्ध करवाते हैं. साथ ही स्वच्छ पानी की भी व्यवस्था की गई है. आश्रय स्थल पर महिलाओं और पुरुषों के ठहरने के लिए अलग- अलग व्यवस्था की गई है. केयरटेकर ने बताया कि यहां हवादार कमरों में बिस्तर, कंबल, पंखे, सीसीटीवी कैमरा, मनोरंजन के लिए टीवी आदि की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग बेड की व्यवस्था है.
आप भी ले सकते हैं सुविधा का लाभ
आश्रय स्थल में ठहरने वाले लाभार्थी को किसी भी तरह का पहचान पत्र देना अनिवार्य नहीं है. बस अपना नाम, पता, रजिस्टर में दर्ज कराना अनिवार्य होगा. किसी भी तरह के सुझाव एवं शिकायत कार्यालय में रखी शिकायत पुस्तिका में करा सकते हैं. जो व्यक्ति अपनी शिकायत शिकायत पुस्तिका में दर्ज नहीं कराना चाहते, वे यहां रखी गई शिकायत पेटिका में भी अपनी शिकायत कागज पर लिखकर डाल सकते हैं. आश्रय स्थल का संचालन उज्जवला महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है.
संस्था से संपर्क करने के लिए उनके मोबाइल नंबर 7352950371, 993431925 और 9852862667 पर कॉल कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar Government, Bihar News, Hotel, Motihari news, Railway Station
ड्रग-लव के कारण बदनाम, टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब 1.5 करोड़ के लिए जागा पाकिस्तान प्रेम
PHOTOS: बर्फ की चादर से ढका पूरा कश्मीर, सफेद रेगिस्तान जैसा नजारा... यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला का करिये दर्शन, 6 करोड़ वर्ष है प्राचीन, नेपाल के जनकपुर से ले जायी जा रही अयोध्या