सरांय थाना क्षेत्र के चांप गांव के पूर्व मुखिया पति और पूर्व उप मुखिया राजाराम साह पर मंगलवार को अपराधियों ने बम से हमला बोल दिया, जिससे राजाराम साह गंभीर रूप से घायल हो गए.
गंभीर अवस्था में राजाराम साह को सीवान सदर स्पताल लाए जाने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर सीवान के एसपी विकाश बर्मन ने खुद सदर अस्पताल पहुंच घायल की स्थितियों का जायजा लिया. हालांकि, बमबारी और घटना के सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.
राजाराम साह की पत्नी लगातार तीन बार चांप गांव की मुखिया और वे खुद उपमुखिया के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. पिछले चुनाव में उनकी पत्नी और वे हार गए थे.
अपने प्रतिनिधित्व काल में राजाराम साह को राष्ट्रपति से चांप गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए पुरस्कार भी मिल चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 28, 2015, 11:11 IST