बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के दौरान अजीब नजारा देखने को मिल रहा है. कोई भैंस पर नामांकन का पर्चा दाखिल करने पहुंच रहा है तो कोई हाथी पर सवार होकर.
सारण के मढौरा में हाथी पर सवार होकर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जयराम राय नामांकन करने पहुंचे. दिलचस्प बात यह है कि बसपा का चुनाव चिह्न भी हाथी है.
जयराम राय को देखने के लिए लोगों की निगाहें थमी थी. इनके साथ चल रहे जुलूस में काफी संख्या में लोगों की मौजूद थे. इन लोगों का कहना है कि चुनाव चिन्ह हाथी होने के कारण वे हाथी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे है. इससे पहले सारण के मढौरा अनुमंडल कार्यालय में अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा से एक और चिरैया विधानसभा सीट से दो प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में ढाका से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में प्रभु नारायण तो वही चिरैया से सपा प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह और एनपीपी प्रत्याशी अखिलेश्वर कुमार शामिल हैं.
इससे पहले हाजीपुर समाहरणालय मुख्य द्वार के समीप बुधवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब राघोपुर विधानसभा का एक निर्दलीय प्रत्याशी सुभाषचंद्र यादव भैंस पर अपना नामांकन करने पहुंचा.
स्थिति तब और बिगड़ गई, जब गेट पर पहुंचते ही भैंस बिदक गई. इसके चलते भैंस पर सवार प्रत्याशी बाल-बाल नीचे गिरने से बचे. भैंस के बिदकते ही प्रत्याशी के समर्थकों ने किसी तरह स्थिति को संभाला, तब जाकर प्रत्याशी को भैंस पर से गिरने से बचाया जा सका.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 08, 2015, 12:23 IST