बिहार के सीवान जिले में अपराधियों ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विशाल सिंह को सरेआम गोली मार दी. ये घटना जीरादेई थानाक्षेत्र के स्टेशन टोला पर दिनदहाड़े देखने को मिली.
गोली लगने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद विशाल को गोरखपुर भेज दिया गया है. अपराधियों ने विशाल को करीब से तीन गोलियां मारी हैं. परिजनों ने बताया कि रात में वो शौच के लिए रेलवे स्टेशन की ओर गया था.
विशाल सिंह को गोली मारने के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बुधवार को जीरादेई मोड़ पर हंगामा मचाया और सुबह से सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बंद और विरोध के कारण सीवान में घंटो यातायात बाधित रहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 19, 2017, 12:02 IST