में गुरुवार की देर रात दबंगो ने एक दलित का घर जला डाला. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
गांव में गुरुवार की रात इस घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित द्वारा गौनाहा पुलिस तथा पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई और इसके बाद चार थाना की पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि मामले में लालबाबू राम के आवेदन के पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जा रही है.
पीड़ित लालबाबू राम ने बताया कि गांव के चंदन चौहान तथा उनके बीच जमीन का विवाद चल रहा है. तीन दिन पूर्व चंदन चौहान ने घर को जला देने की धमकी दी थी और गुरुवार को देर रात घर में आग लगा दी जिसमें अन्न और कपड़े सहित काफी सामान जल गया.
दूसरी ओर, चंदन चौहान ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि जमीन के मामले में कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहराया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 23, 2017, 17:23 IST