मोतिहारी. नेपाल में हो रही लगातार बारिश ने पूर्वी चंपारण में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. मॉनसून की बारिश से लालबकेया और बागमती नदी उफान पर है, तो गंडक और बूढ़ी गंडक के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर पंचायत से हो कर गुजरने वाली बागमती नदी और लालबकेया नदी में फिर से पानी बढ़ गया है. हालत यह है कि पूर्वी चंपारण जिले को शिवहर जिले से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर 3 से 5 फिट पानी बह रहा है. दोनों जिलों का संपर्क एक दूसरे से कट गया है.
पानी बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांव के ग्रामीणों में भय का माहौल देखा जा रहा है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋतु रंजन ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. हमारी टीम क्षेत्र से होकर गुजरने वाली प्रमुख नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मोतिहारी और शिवहर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अगर दो दिन में नदी का पानी नहीं कम होता है, तो लोगों के आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था की जाएगी.
ग्रामीण कमलेश कुमार बताते हैं कि नदी का पानी गांव की ओर फैलने लगा है. मोतिहारी-शिवहर सड़क पर भी पानी आ गया है. इस सड़क पर यातायात बंद हो गया है. ग्रामीण सुनील यादव बताते हैं कि नदी का पानी एकाएक खेत में घुस गया. जिसकी वजह से फसलें डूब गई हैं. किसी प्रकार ग्रामीण नाव के सहारे अपनी तैयार फसल निकाल रहे हैं. इस समय किसानों ने अपने खेतो में सब्जियों की खेती की थी, जो बर्बाद हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Flood alert, Motihari news