सीवान में इन दिनों शटर तोड़ कर चोरी करने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रात शातिर चोरों ने बड़हरिया के एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रूपए के सामानों की चोरी कर ली.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बड़हरिया थाना के सामने प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर डाला जिससे बड़हरिया-सीवान और गोपालगंज सहित बेतिया और मोतिहारी के लिए आवागमन घंटों बाधित रहा.
बाद में पुलिस अधिकारीयों के समझाने और चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन और सड़क जाम खत्म किया. वहीं दुकानदार आनंद कुमार का कहना है कि चोरों ने दुकान से करीब आठ लाख रूपये के इलेक्ट्रॉनिक्स समानों की चोरी की है. फिलहाल पुलिस मामले को दर्ज कर छान-बीन में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 09, 2015, 14:48 IST