केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि मढौरा डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता में है और 2018 तक इस फैक्ट्री से रेल इंजन का निर्माण शुरु हो जायेगा.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक बार फिर से मढौरा में उद्योगों का जाल बिछाया जायेगा और मढौरा की खोयी औद्योगिक प्रतिष्ठा वापस होगी. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने मढौरा और मधेपुरा लोकोमोटिव फैक्ट्री के लिए 40 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दे चुकी है और इसपर तेजी से काम आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने बिहार सरकार पर मढौरा रेल फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित जमीन का दाखिल खारिज के लिए बड़ा टैक्स मांगकर निर्माण में अडंगा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मढौरा डीजल रेल इंजन कारखाना में रोजगार के लिए कौशल विकास मंत्रालय स्थानीय युवकों को प्रशिक्षित करेगा ताकि उन्हे रोजगार मुहैया कराया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 18, 2016, 11:11 IST