सीवान गुस्साए लोगों ने एक चुनाव प्रचार गाड़ी को आग के हवाले कर दिया, जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवरब्रिज की है. बताया जाता है कि रविवार की शाम एक प्रत्याशी की अल्टो 800 कार से आन्दर ढाला ओवरब्रिज पर एक रिक्से में ठोकर लाग गई.
कार की इस टक्कर से रिक्शा चालक समेत रिक्शे पर बैठे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से नाराज लोगों ने अल्टो कार में आग लगा दिया. आग के हवाले की गई आल्टो कार किसकी है, इसका पता नहीं लग पाया है.
लोगों की माने तो कार पर दरौंदा विधान सभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी शैलेन्द्र तिवारी के चुनाव चिन्ह गोभी छाप का पोस्टर लगा हुआ था. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया.
पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. तीनो घायलों में दो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, जिन्हें सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सको ने पीएमसीएच रेफर किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 26, 2015, 11:46 IST