सीवान पुलिस ने बाइक लूटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से लूट की चार मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.
पकड़े गए चारों लुटेरे हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनपर सीवान के विभिन्न थानों के अलावें गोपालगंज और छपरा जिले में लूट के कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस का कहना है कि गिरोह का सरगना अविनाश कुमार उर्फ लंबू अभी हाल हीं में जेल से छुटा था. सीवान पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जेल से छुटने के बाद लंबू ने अपना गिरोह बनाकर बाइक लूट की घटना को अंजाम देना शुरू कर दिया था. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि इन बाइक लूटेरों को पकड़े जाने से कई और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2015, 19:49 IST