बिहार के सीवान में जेल से पेशी के लिए कोर्ट लाये गये एक कैदी के फ़रार होने का मामला सामने आया है.
घटना मंगलवार की ही है लेकिन दो दिन बीतने के बाद तक जेल प्रबंधन ने इस मामले को बताने से बचता रहा. बताया जाता है कि मंगलवार को सीवान मंडल कारा से कोर्ट में पेशी के लिए कुल 42 विचाराधीन कैदियों को कैदी वैन से लाया गया था.
कैदियों में हत्या के एक मामले में गिरफ्तार हरिकेश यादव नाम का कैदी भी था लेकिन कोर्ट से वापसी के बाद मंगलवार की रात जब कैदियों की जेल में गिनती हुई तो हरिकेश यादव नदारद पाया गया.
जेल प्रशासन ने लापरवाही के पूरे मामले को गुप्त रखते हुए कैदी की काफी खोजबीन की लेकिन दो दिनों तक कैदी पुलिस के हाथ नहीं लगा. इसके बाद उसके फरार होने की नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी. फिलहाल पुलिक हरिकेश को ढूंढ़ने में लगी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 20, 2017, 17:12 IST